Last Updated:January 22, 2025, 16:10 IST
Daaku Maharaaj Hindi Release Date: नंदमुरी बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म 'डाकू महाराज' हिंदी में दस्तक देने के लिए तैयार है. मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. 12 जनवरी को आई 'डाकू महाराज' ने पहले दिन से ही बॉ...और पढ़ें
नई दिल्ली. सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है. इसमें बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. पहले दिन से ही ‘डाकू महाराज’ ने बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था और फिर ताबड़तोड़ बिजनेस किया. अब नंदमुरी बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ फिल्म हिंदी भाषा में दस्तक देने के लिए तैयार है. मेकर्स ने फिल्म के हिंदी डब वर्जन की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.
12 जनवरी को रिलीज हुई ‘डॉकू महाराज’ हिंदी भाषी क्षेत्र में भी अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार है. अभी यह मूवी सिनेमाघरों में तेलुगु और तमिल भाषा में चल रही है. साउथ में बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता के बाद ‘डाकू महाराज’ के मेकर्स ने हिंदी डब रिलीज की घोषणा कर दी है. इस मसाला एंटरटेनर फिल्म का हिंदी वर्जन 24 जनवरी, 2025 को रिलीज होगा.
10 दिनों में हुई फिल्म की बंपर कमाई
जय विरात्र एंटरटेनमेंट लिमिटेड के सहयोग से फिल्म रिलीज होगी. सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के सहयोग से बनी आदित्य भाटिया और अतुल राजानी की फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है. नंदमुरी बालकृष्ण, प्रज्ञा जायसवाल, उर्वशी रौतेला स्टारर ‘डाकू महाराज’ 10 दिनों में दुनियाभर में 165 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई कर चुकी है.
हिंदी रिलीज को लेकर नंदमुरी ने कही ये बात
नंदमुरी बालकृष्ण ने ‘डाकू महाराज’ की हिंदी रिलीज को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की. उन्होंने कहा, ‘फैंस से मिला प्यार और रिस्पॉन्स वाकई बहुत ही शानदार रहा. डाकू महाराज फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है और मैं बहुत एक्साइटेड हूं कि यह अब पूरे भारत में दर्शकों तक पहुंच रही है. मैं हिंदी भाषी फैंस को भी शानदार अनुभव कराना चाहता हूं और उनकी प्रतिक्रिया का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.’
उर्वशी रौतेला को है इस बात का यकीन
‘डाकू महाराज’ फिल्म में लीड रोल में नजर आईं उर्वशी रौतेला ने कहा, ‘डाकू महाराज पर काम करना एक कभी न भूलने वाली जर्नी रही. फिल्म में एक्शन, ड्रामा और इमोशन्स हैं और मुझे यकीन है कि हिंदी दर्शक भी इसे साउथ के दर्शकों की तरह ही पसंद करेंगे. इस तरह के शानदार सिनेमाई अनुभव का हिस्सा बनना सम्मान की बात है.’
First Published :
January 22, 2025, 16:10 IST
बॉक्स ऑफिस पर फिर उठेगा तूफान, हिंदी में रिलीज के लिए तैयार हुई ये दमदार फिल्म