इस दुनिया में आपको ऐसे कई लोग मिल जाएंगे जिनका दिमाग जुगाड़ के मामले में बहुत तेजी से चलता है। हर गली और मोहल्ले में ऐसे एक या फिर दो लोग मिल ही जाते हैं जो गजब का जुगाड़ करते हैं। आप अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हैं तो फिर आप तमाम तरह के जुगाड़ तो देखते ही होंगे क्योंकि सोशल मीडिया पर ही सबसे ज्यादा जुगाड़ देखने को मिलते हैं अधिकतर वीडियो में दिखने वाले जुगाड़ बड़े ही काम के लगते हैं मगर कभी-कभी जुगाड़ इंसान को झटका भी दे देता है। अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ऐसा ही कुछ नजर आ रहा है। आइए आपको बताते हैं कि वीडियो में क्या नजर आ रहा है।
वायरल वीडियो में क्या दिखा?
महिलाएं और लड़कियां अपने बालों को स्ट्रेट करने के लिए दुकान या फिर ऑनलाइन हेयर स्ट्रेटनर खरीदती हैं। मगर कुछ लोग इस काम के लिए जुगाड़ का इस्तेमाल करते हैं। वायरल हो रहे वीडियो में नजर आता है कि एक महिला किचन में खड़ी है और गैस जलाया हुआ है। उसी आग में वो चिमटे को गर्म कर रही है और फिर उस गर्म चिमटे की मदद से अपने बाल को स्ट्रेट कर रही है। मगर इस दौरान उसके बाल या तो टूटने से या फिर जलने के कारण चिमटे के साथ बाहर निकल आता है जिसे देख वो हिल जाती है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रह है।
यहां देखें वायरल वीडियो
आपने अभी जो वीडियो देखे उसे इंस्टाग्राम पर miniandmimivibes नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, 'ई का हो गया रे बाबा।' खबर लिखे जाने तक वीडियो को 3 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- सस्त हेयर ड्रायर। दूसरे यूजर ने लिखा- देख रहे हो लापरवाही का नतीजा। तीसरे यूजर ने लिखा- हेयर स्ट्रेटनर से रोटी बनाने वाली वीडियो कब डालोगे। चौथे यूजर ने लिखा- देसी जुगाड़ से हो गया नुकसान। एक अन्य यूजर ने लिखा- मम्मी बहुत कूटेगी।
ये भी पढ़ें-
महिला ने 2AC कोच के सीट को खुद किया साफ, फिर जो दिखा उसे देख हो जाएंगे हैरान, देखें Video
पापा की परी का एक और कमाल देखो, वायरल Video देखकर लोग भी कर रहे हैं मजेदार कमेंट