Last Updated:January 22, 2025, 13:34 IST
Delhi Chunav 2025: परवेश वर्मा के बयान के बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने इस मामले को पंजाबी समाज की अस्मिता से जोड़ दिया था.अब दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखा है. उनसे दिल्ली में मौजूद हर एक ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- परवेश वर्मा के बयान के बाद दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को पत्र लिखा.
- दिल्ली पुलिस ने पंजाब की सरकारी गाड़ियों की जानकारी मांगी.
- केजरीवाल ने प
नई दिल्ली. परवेश वर्मा द्वारा दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के बीच राजधानी में मौजूद पंजाब की कारों पर सवाल उठाए जाने के तुरंत बाद अब इस मामले में दिल्ली पुलिस भी एक्टिव हो गई है. दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को एक पत्र लिखा. राजधानी में मौजूद पंजाब सरकारी की एक-एक गाड़ी का ब्योरा भगवंत मान की पुलिस से मांगा गया है. इस मुद्दे पर राजधानी में इस वक्त सियासत भी खूब हो रही है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने इसे चुनावी मुद्दा बनाते हुए परवेश वर्मा और बीजेपी को पंजाबियों की विरोधी करार दिया था.
चिट्ठी में दिल्ली पुलिस ने लिखा है कि पंजाब से दिल्ली आने वाले उन लोगों की डिटेल दिल्ली पुलिस से शेयर की जाए जिन्हें पंजाब पुलिस की सुरक्षा मिली हुई है. दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और पंजाब में आप की सरकार है. लिहाजा पंजाब के आम आदमी पार्टी के बड़े नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए दिल्ली आ रहे हैं. उन्हें पंजाब पुलिस की सुरक्षा भी मिली हुई है लेकिन दिल्ली में उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी दिल्ली पुलिस की भी है. जिसके चलते यह पत्र दिल्ली पुलिस ने पंजाब पुलिस को लिखा है. ताकि पंजाब से आने वाले उन VIP की सुरक्षा दिल्ली पुलिस कर सके.
परवेश वर्मा ने क्या बयान दिया था?
परवेश वर्मा ने हाल ही में कहा था कि पंजाब के सीएम, पंजाब के सभी मंत्री और विधायक सिर्फ नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए आए हैं. पंजाब नंबर वाली हजारों गाड़ियां यहां आ रही हैं. उन गाड़ियों में कौन हैं? गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही हैं. वे लोग कौन सी बड़ी चीज करने जा रहे हैं, जिससे हमारी सुरक्षा से समझौता हो जाए?”
केजरीवाल ने यूं बनाया चुनावी मुद्दा
इसपर आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि दिल्ली का नागरिक और पूर्व सीएम होने के नाते मुझे बहुत दुख हुआ. परवेश वर्मा ने पंजाबियों के कंट्रीब्यूशन पर सवाल उठा दिया है. क्या सारे पंजाबी आतंकवादी है? क्या पंजाबी देशद्रोही हैं? देश को संवारने में पंजाबियों की बड़ी भूमिका है. उन्होंने देश की आजादी के लिए जान दी थी. बंटवारे के वक्त हजारों पंजाबी भारत में आए. उन्होंने कितनी यातनाएं झेली थी. ये छोटा सा लड़का पंजाबियों को चुनौती दे रहा है. अमित शाह जी को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
First Published :
January 22, 2025, 13:31 IST