Agency:Local18
Last Updated:January 22, 2025, 10:28 IST
Indian Railways: गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल, 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल और 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन का रूट बदल दिया गया है. ये गाड़ियां 45 दिनों तक धनबाद-जसीडीह-पटना के रास्ते चलेंगी.
धनबाद. धनबाद-जसीडीह रूट के रेलयात्रियों के लिए अच्छी खबर है. पटना से गया, गोमो और बोकारो होकर चलने वाली तीन स्पेशल ट्रेनें अस्थायी रूप से बदले हुए मार्ग से चलेंगी. ये गाड़ियां 45 दिनों के लिए चंद्रपुर, धनबाद, चितरंजन, जसीडीह, झाझा के रास्ते पटना पहुंचेगी. जिससे इस रूट के यात्रियों को काफी सुविधा होने वाली है.
इन ट्रेनों का बदला रूट
- गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से 6 मार्च तक धनबाद-जसीडीह होकर चलेगी.
- गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से 6 मार्च तक धनबाद-जसीडीह होकर चलेगी.
- गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी से 6 मार्च तक धनबाद-जसीडीह होकर चलेगी.वहीं, चक्रधरपुर रेल मंडल से गुजरने वाली छह प्रमुख ट्रेनों का परिचालन अस्थायी रूप से रद्द किया गया है. ये ट्रेनें विभिन्न तिथियों को परिचालित नहीं होंगी.
रद्द ट्रेनों की सूचीः
- गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 28 जनवरी और 2 फरवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 12816 आनंद विहार-पुरी नंदन कानन एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 18310 जम्मू तवी-संबलपुर एक्सप्रेस 28 जनवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 12826 आनंद विहार-रांची झारखंड संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 12281 भुवनेश्वर-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 12282 नई दिल्ली-भुवनेश्वर दुरंतो एक्सप्रेस 30 जनवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 20839 रांची-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 29 जनवरी को रद्द रहेगी
- गाड़ी संख्या 20840 नई दिल्ली-रांची राजधानी एक्सप्रेस 31 जनवरी को रद्द रहेगीयात्रियों के लिए जरूरी सलाह
यात्रियों से सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें. यात्रा से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या रेलवे पूछताछ सेवा के माध्यम से अपनी ट्रेन की जानकारी अवश्य ले लें. यात्रा के दौरान किसी भी तरह की पारेसानी होने से यात्री रेलवे के नंबर 139 में संपर्क कर सकते हैं.
Location :
Dhanbad,Jharkhand
First Published :
January 22, 2025, 10:28 IST