आधार कार्ड हमारे लिए एक जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है। इसका इस्तेमाल बैंक अकाउंट ओपन करने से लेकर सिम कार्ड खरीदने समेत हर छोट-बड़े कामों के लिए किया जाता है। यह 12 डिजिट वाला यूनीक आईडी आपकी एक गलती से बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है। अगर, यह किसी के हाथ लग जाता है तो आपके नाम पर इसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, जिनमें किसी और के आधार कार्ड के जरिए सिम खरीदकर फ्रॉड किया गया है। ऐसे में आपको समय-समय पर यह चेक करते रहना होगा कि कहीं कोई और तो आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल नहीं कर रहा है।
myAadhaar ऐप की लें मदद
आप अपने स्मार्टफोन में myAadhaar ऐप या फिर UIDAI की वेबसाइट पर जाकर अपने आधार कार्ड की हिस्ट्री को चेक कर सकते हैं। आधार कार्ड जारी करने वाली एजेंसी कार्ड धारकों को यह सुविधा मुहैया कराती है। इसके लिए आपको नीचे दिए गए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में myAadhaar ऐप डाउनलोड करना होगा।
- इसके बाद अपने आधार कार्ड नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लॉग-इन करना होगा।
- OTP आने के बाद आप myAadhaar ऐप में लॉग-इन कर सकेंगे।
- यहां आपको आधार कार्ड हिस्ट्री वाला सेक्शन दिखेगा, जहां से आप यह पता लगा सकेंगे कि आपका आधार कार्ड कहां और किस जगह यूज किया गया है।
पोर्टल के जरिए लें मदद
- लैपटॉप के जरिए पता लगाने के लिए आपको सबसे पहले UIDAI की वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको myAadhaar वाला सेक्शन मिलेगा, जहां से आप अपने आधार कार्ड में लॉग-इन कर सकते हैं।
- फिर आप आधार नंबर दर्ज करें और कैप्चा कोड डालने के बाद Login With OTP ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा।
- इसके बाद आधार अकाउंट में अथेंटिकेशन हिस्ट्री का पता लगाया जा सकता है।
- आपको कितने दिनों की आधार हिस्ट्री देखना है, उसे चुनें और अपने आधार कार्ड के यूज को चेक करें।
अगर आपको लगता है कि आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप UIDAI वेबसाइट पर जाकर शिकायत कर सकते हैं या फिर आप चाहें, तो UIDAI के टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1947 पर कॉल कर सकते हैं। इसके साथ ही आप help@uidai.gov.in पर ई-मेल भेजकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
लॉक करें बायोमैट्रिक
अगर, आपको लगता है कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हुआ है, तो आप अपने कार्ड को सुरक्षित भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने आधार कार्ड का बायोमैट्रिक लॉक करना होगा। UIDAI इसकी सुविधा अपने ऑनलाइन पोर्टल के जरिए देता है।
- इसके लिए आपको UIDAI वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आप Lock/Unlock Aadhaar सेक्शन में जाएं।
- वहां दी गई गाइडलाइन्स को पढ़ें और वर्चुअल आईडी क्रिएट करें। वर्चुअल आईडी क्रिएट करने के बाद नाम और पिन कोड के साथ कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- फिर आपको Send OTP पर टैप करना होगा। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP यानी वन टाइम पासवर्ड प्राप्त होगा।
- आप लॉग-इन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद अपने आधार बायोमैट्रिक लॉक कर सकते हैं।
- बायोमैट्रिक अनलॉक करने के लिए आपको यही स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
यह भी पढ़ें - Jio के 98 दिन वाले प्लान ने यूजर्स की कराई मौज, दिल खोलकर करें बातें और चलाएं इंटरनेट