Last Updated:January 22, 2025, 10:34 IST
Indian Railways: झांसी डिवीजन में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए ग्वालियर स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 34 रेलगाड़ियों की जांच की गयी. इस दौरान बिना टिकट यात्रा , अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने व...और पढ़ें
झांसी. भारतीय रेलवे बगैर टिकट और अनयिमित टिकट पर यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चला रखा है. ग्वालियर से गुजर एक ट्रेन में टीटी जांच कर रहा था. उसी दौरान विंडो की तरफ बैठे एक व्यक्ति से टिकट मांगा. यात्री ने पहले अनसुना कर दिया और मोबाइल में व्यस्त हो गया. टीटी ने दोबारा टिकट मांगा तो उठकर खड़ा गया और टशन में बोला-जानते नहीं हो मुझे, मेरा रिश्तेदार रेलवे में है. एक मिनट में नौकरी चली जाएगी. यह सुनकर टीटी कहां, मुझे टिकट दिखाओ, रिश्तेदार चाहे जो भी हो. इसी बीच आरपीएफ के जवान आ गए. बाद में यात्री की हेकड़ी भारी पड़ गयी.
झांसी डिवीजन में बिना टिकट यात्रियों को पकड़ने के लिए ग्वालियर स्टेशन से गुजरने वाली लगभग 34 रेलगाड़ियों की जांच की गयी. इस दौरान बिना टिकट यात्रा , अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध स्टेशन पर विशेष किला बंदी जांच की गई. इस अभियान में बिना टिकट, अनियमित यात्रा करने वाले, गंदगी फैलाने/धूम्रपान करने वाले कुल 171 यात्रियों से र112520 रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. यात्री पेनाल्टी से बचने के लिए तरह तरह के तर्क देते रहें, लेकिन एक भी काम न आया, पेनाल्टी चुकाने के बाद छूटे.
टीटी से भिड़ गया यात्री
जांच के दौरान स्लीपर कोच में एक यात्री विंडो की तरफ बैठा मोबाइल देख रहा था. आसपास के सभी यात्री टिकट दिखा रहे थे लेकिन वो इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था. टीटी के आवाज देने के बाद भी मोबाइल में व्यस्त रहा. जब टीटी ने तेज आवाज में पूछा तो उल्टी टीटी से भिड़ने लगा. उसे धमकी देने लगा. आसपास के यात्री टीटी के साथ हो गए. शोरशराबा सुनकर आरपीएफ के जवान भी आ गए. बोलता रहा मेरे रिश्तेदार रेलवे में अधिकारी हैं. टीटी ने कहा मुझे टिकट दिखाओ, तुम्हारे रिश्तेदार चाहे हो भी हों. बाद में उसकी हेकड़ी निकल गयी और माफी मांगने लगा. लेकिन टीटी ने उसकी एक न सुनी और उस पर कार्रवाई कर दी.
Location :
Gwalior,Madhya Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 10:34 IST
TT यात्री से पूछा- टिकट कहां है, टशन में बोला, जानते नहीं हो,मेरा रिश्तेदार..