Last Updated:January 22, 2025, 10:36 IST
प्रयागराज में चल रहा महाकुंभ कई लोगों की जिंदगी बदल रहा है. जहां हर दिन लाखों लोग संगम में डुबकी लगा कर अपने पाप धो रहे हैं, वहीं कई लोग इस मेले की वजह से नए मकाम पा रहे हैं. इसी लिस्ट में शामिल है माला बेचने वाली मोनालिसा. नीली आंखों वाली मोनालिसा वैसे तो मेले में रुद्राक्ष की माला बेचने आई थी लेकिन उसे बिलकुल जानकारी नहीं थी कि अपने आकर्षक चेहरे से वो जल्द ही मशहूर हो जाएगी.
मेले में जब लोगों की नजर मोनालिसा पर पड़ी तो सभी उसकी खूबसूरती के दीवाने हो गए. अपनी आंखों की वजह से उसकी चर्चा हो रही है. साथ ही सांवले रंग और आकर्षक फेस कट की वजह से लोग उसकी खूबसूरती की चर्चा कर रहे हैं. कुछ दिनों पहले तक माला बेचने वाली मोनालिसा आज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बन गई हैं. इंस्टाग्राम पर मोनालिसा ने अपना अकाउंट बना लिया है और उन्हें दो लाख से ज्यादा लोग फॉलो भी करने लगे हैं. इस बीच मोनालिसा ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में शेयर करते हुए बताया कि असल में वो कहां की रहने वाली हैं?
राजस्थान से निकला कनेक्शन
सोशल मीडिया पर मोनालिसा के फॉलोवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लोगों को उनकी लाइफ के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी नजर आ रही है. ऐसे में मोनालिसा ने अब बताया है कि असल में वो कहां की रहने वाली हैं. दरअसल, मोनालिसा मूल रूप से राजस्थान के चितौड़गढ़ की रहने वाली हैं. उनका परिवार सालों पहले मध्यप्रदेश के खरगौन में बस गया था. लेकिन असल में वो राजस्थान की बेटी हैं.
बदल गई जिंदगी
इस महाकुंभ ने मोनालिसा की लाइफ हमेशा के लिए बदल दी है. जिसे कल तक कोई नहीं जानता था, उसके साथ सेल्फी लेने के लिए लोग भीड़ लगा रहे हैं. हाल ही में मोनालिसा ने ब्यूटी पार्लर में तैयार होते हुए अपना एक वीडियो शेयर किया. लोग मोनालिसा की खूबसूरती के कायल हो रहे हैं. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि वो नेचुरल ब्यूटी हैं. उन्हें मेकअप की कोई जरुरत नहीं है.
First Published :
January 22, 2025, 10:36 IST