Last Updated:January 22, 2025, 13:38 IST
Trump vs Cryptocurrency : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस पहुंचने के ठीक पहले ही क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च कर दी और उसके तत्काल बाद उनकी पत्नी मेलानिया ने भी डिजिटल एसेट लॉन्च किया है. इसस...और पढ़ें
नई दिल्ली. डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद को संभालने से पहले ही ऐसा दांव मारा कि अमेरिका सहित दुनियाभर के बिजनेसमैन हैरान रह गए. खुद उनके दोस्त और अमेरिकी कारोबारी व दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलन मस्क भी इस दांव को नहीं समझ पाए. ट्रंप ने व्हाइट हाउस पहुंचने से पहले ही ऐसा धंधा खोल दिया जो अभी सबसे तेजी से बढ़ते एसेट में शामिल है. मजे की बात ये है कि ट्रंप की जीत के बाद से ही इस एसेट की कीमत अरबों डॉलर रुपये बढ़ चुकी है और रोजाना इसमें तेजी आती जा रही है.
डोनाल्ड ट्रंप ने इसी तेजी का फायदा उठाने के लिए राष्ट्रपति बनने से तत्काल पहले खुद की क्रिप्टोकरेंसी खोल दी है. उनकी जीत के बाद से ही बिटक्वाइन जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत तेजी से बढ़ रही है. इसके साथ ही ट्रंप की ओर से जारी की गई क्रिप्टोकरेंसी की कीमत भी तेजी से बढ़नी शुरू हो गई है. दरअसल, ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप ने अपने पति के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी क्रिप्टोकरेंसी मीम कॉइन लॉन्च की है. इसके बाद वैसे तो हितों के टकराव की चिंताएं बढ़ गई हैं क्योंकि नए प्रशासन अस्थिर और विवादास्पद संपत्तियों के नियमन को ढीला करने की तैयारी कर रही है.
कितनी बढ़ गई नई क्रिप्टो की कीमत
नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टोकन की कीमत 10 डॉलर पर लॉन्च की गई थी, जो शुक्रवार को लॉन्च के तुरंत बाद बढ़कर 70 डॉलर से अधिक हो गई. इस उछाल से इसकी कुल मार्केट कैप 14 बिलियन डॉलर से अधिक हो गई. अब उनकी पत्नी ने मेमे क्वाइन लॉन्च कर दिया, क्योंकि निवेशक उनके प्रतिद्वंद्वी कॉइन में निवेश करने लगे. ओबामा प्रशासन के पूर्व नैतिकता सलाहकार नॉर्मन ईसेन का कहना है कि यह आधुनिक राष्ट्रपति पद के इतिहास में सबसे बड़ा हितों का टकराव हो सकता है. ट्रंप खुद लाभ कमाने और इस इंडस्ट्री को रेगुलेट करने की कोशिश कर रहे हैं.
शपथ लेते ही 5 फीसदी चढ़ा बिटक्वाइन
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ वाले दिन सोमवार को दुनिया की सबसे प्रसिद्ध डिजिटल मुद्रा बिटकॉइन ने 1,09,241 डॉलर का नया रिकॉर्ड छू लिया, जो 5% से अधिक की वृद्धि है. इसके अलावा डॉजकॉइन जिसे ट्रंप समर्थक अरबपति एलन मस्क ने लॉन्च किया था. इस डिजिटल एसेट में भी 5% का उछाल आया है, जबकि एथेरियम 3.5% बढ़कर 3,384 डॉलर पर पहुंच गया.
ट्रंप ने क्या बोला
सोमवार को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने वाले ट्रंप ने लॉन्च के समय सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, ‘यह समय है हमारे सभी मूल्यों का जश्न मनाने का जीत! मेरे बहुत खास ट्रंप समुदाय में शामिल हों. अभी अपना $TRUMP प्राप्त करें. मेम कॉइन की वेबसाइट के अनुसार, ट्रंप की कंपनी, CIC Digital LLC इस टोकन की 80% आपूर्ति की मालिक होगी. इस टोकन ने लॉन्च होने के बाद तेजी से सभी क्रिप्टोकरेंसी में शीर्ष 20 में जगह बना ली. ब्लॉकचेन विश्लेषकों ने कहा कि डिजिटल भगदड़ इतनी ज्यादा थी कि इसने बाकी बाजार से पूंजी खींच ली और अन्य क्वाइन की कीमतें गिर गईं.
पति-पत्नी के बिजनेस में टकराव
ऐसा नहीं है कि ट्रंप फैमिली के डिजिटल एसेट लॉन्च करने के बाद दूसरी क्रिप्टोकरेंसी पर ही असर पड़ा है, बल्कि पति-पत्नी के बिजनेस पर भी इसका असर दिखा. जब ट्रंप की पत्नी मेलानिया ने अपनी क्रिप्टो $Melania लॉन्च की तो इसके तत्काल बाद $Trump की कीमत 50% से अधिक गिर गई और इसकी कीमत 75 डॉलर से गिरकर 30 डॉलर तक आ गई. हालांकि, थोड़ी देर बाद अगले कुछ घंटों में धीरे-धीरे बढ़कर लगभग 64 डॉलर तक पहुंच गई. सोशल मीडिया पर The Kobeissi Letter के विश्लेषकों ने पोस्ट किया कि महज 48 घंटे से भी कम समय पहले, डोनाल्ड ट्रंप ने $trump लॉन्च किया था, जिसने 10 मिनट में 7.5 बिलियन डॉलर का बाजार पूंजीकरण मिटा दिया. Melania Trump के टोकन के लॉन्च के समय $trump में भारी बिकवाली दिखी.
कैसे काम करती है मेम क्वाइन
मेम क्वाइन एक प्रकार की क्रिप्टोकरेंसी है जो इंटरनेट मीम्स जैसे ट्रेंड्स से प्रेरित होती है और इसका कोई वास्तविक उपयोग नहीं होता. ये अक्सर कीमतों में भारी उतार-चढ़ाव और क्रैश का शिकार होती हैं. ट्रेडर्स ने मेम कॉइन्स को जुआ और लॉटरी टिकट खरीदने के समान बताया है. हालांकि, ट्रंप से जुड़े मेम क्वाइंस का नाममात्र मूल्य अरबों डॉलर तक पहुंच गया, लेकिन वास्तव में इन टोकन्स को बेचकर इतनी बड़ी राशि प्राप्त करना मुश्किल होगा, बिना कीमत पर भारी असर डाले.
ट्रंप के बेटों ने भी लॉन्च किया था क्रिप्टो
डोनाल्ड ट्रंप और मेलानिया ने ही नहीं, उनके बेटों ने भी क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च किया है. ट्रंप के बेटे एरिक और डोनाल्ड जूनियर ने भी 2024 में एक क्रिप्टोकरेंसी वेंचर, वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल, लॉन्च किया, जिससे हितों के टकराव की चिंताएं बढ़ गईं. इतना ही नहीं, ट्रंप ने अपने राष्ट्रपति अभियान के दौरान क्रिप्टो ट्रेडिंग कार्ड्स के कई बैच जारी किए, जिससे हर रिलीज पर 40 लाख डॉलर से अधिक की कमाई हुई. ऐसे में माना जा रहा है कि शायद अब अमेरिका में क्रिप्टोकरेंसी के रेगुलेशन को लेकर बातीचत शुरू होगी.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 13:38 IST