Agency:News18 Himachal Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 10:35 IST
Kullu News: विंटर क्वीन प्रतियोगिता आज से शुरु हो गई है. चयनित हुई लड़कियां मंच पर पहली बार उतरेंगी. इनका पहला राउंड इंडो वेस्टर्न राउंड रहेगा.
विंटर क्वीन प्रतियोगिता की प्रतिभागी.
कुल्लू. मनाली में चल रहे विंटर कार्निवल में मुख्य आकर्षण विंटर क्वीन प्रतियोगिता का रहता है. ऐसे में इस प्रतियोगिता के लिए हिमाचल और अन्य राज्यों की 20 युवतियों का चयन हुआ है. इन युवतियों का मनाली में ही ग्रूमिंग सेशन करवाया गया और फोटोशूट हुआ. इसके अलावा आज पहली बार यह युवतियां मंच पर उतरेंगी. इन युवतियों का पहला राउंड मनुरंगशाला में होगा.
क्वीन का होगा इंडो वेस्टर्न राउंड
विंटर क्वीन प्रतियोगिता को ग्रूमर दिव्यांगना मेहता ने बताया कि हिमाचल और चंडीगढ़ में हुए ऑडिशन से 20 लड़कियों को चुना गया है. ऐसे में इन लड़कियों का ग्रूमिंग सेशन किया गया है. अब 22 जनवरी को सबको इंतेज़ार रहेगा. इस दिन यह लड़कियां मंच पर पहली बार उतरेंगी. इनका पहला राउंड इंडो वेस्टर्न राउंड रहेगा. जहां 20 प्रतिभागी हिस्सा लेंगी.
क्या-क्या रहेंगे राउंड
दिव्यांगना मेहता ने बताया कि पहला राउंड इंडो वेस्टर रहेगा. जबकि दूसरे दिन पर ट्रडिशनल राउंड रखा गया है. इस दौरान देश के किसी भी राज्य की संस्कृति को दिखाते हुए यह युवतियां इस ट्रडीशनल राउंड में हिस्सा लेंगी. इसके साथ-साथ इन लड़कियों का टैलेंट राउंड भी करवाया जाएगा. इसके बाद तीसरे और आखिरी दिन के लिए 5 लड़कियों का चयन होगा और आखिरी दिन पर क्वीन बनाई जाएगी.
युवतियों में भी दिखा उत्साह
विंटर कार्निवल में आई युवतियों में भी प्रतियोगिता को लेकर खास उत्साह है. पंजाब से आई कोमलप्रीत कौर ने बताया कि वह पहली बार ही ऐसी प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं. यहां आई सभी युवतियां बेहद प्रतिभाशाली हैं. ऐसे में उन्हें बहुत कुछ सीखने को भी मिलेगा. वहीं बारोट की रहने वाली अनीता ने बताया कि इस प्रतियोगिता में लड़कियों की ओवर ऑल पर्सनेलिटी डेवलप होगी और जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए भी सीखने को मिलेगा.
Location :
Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 10:35 IST