Last Updated:January 22, 2025, 06:11 IST
Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार जनवरी में एक और सप्ताह तक सर्दी बनी रहेगी. दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बारिश की संभावना है.
हाइलाइट्स
- जनवरी में एक और सप्ताह तक सर्दी बनी रहेगी.
- दिल्ली-NCR समेत 8 राज्यों में बारिश की संभावना.
- पश्चिमी विक्षोभ से तापमान में गिरावट की उम्मीद.
Weather Today: उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से तेज धूप खिली हुई है. इससे ठंड से काफी राहत मिली है. हालांकि, जो लोग यह मान रहे हैं कि सर्दी खत्म होने वाली है, उन्हें मौसम फिर से चकमा देने वाला है. मौसम विभाग (IMD) ने स्पष्ट किया है कि सर्दी अभी कम से कम जनवरी में एक और सप्ताह तक बनी रहेगी. बुधवार यानी 22 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में बारिश होने की संभावना है.
मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ इस समय उत्तर भारत को प्रभावित कर रहा है. भूमध्य सागर से आने वाली हवाएं 22 और 23 जनवरी को कई भारतीय राज्यों में बारिश ला सकती हैं. इससे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की घाटियों में बर्फबारी भी हो सकती है. इन पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार इस विक्षोभ के कारण पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में तापमान कम होने की संभावना है.
पांच के नीचे जा सकता है तापमान
पंजाब के लुधियाना और पटियाला जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे जा सकता है, जबकि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, सोनीपत और बहादुरगढ़ में भी इसी तरह की स्थिति रहने का अनुमान है.
अगले 24 घंटे में देश का कैसा रहेगा मौसम
अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय में हल्की छिटपुट बारिश और बर्फबारी संभव है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में वर्षा और बर्फबारी की तीव्रता और प्रसार बढ़ जाएगा. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में छिटपुट बारिश और गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है.
First Published :
January 22, 2025, 06:11 IST