Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 18:57 IST
Saudi Arabian Bike: सीवान में इन दिनों एक बाइक चर्चा का विषय बन गया है. साइकिल से भी छोटी इस बाइक की यह खासियत है कि एक बार चार्ज कर देने पर 70 से 80 किलोमीटर तक चलती है. वहीं इसकी स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा ...और पढ़ें
अजूबा मोटरसाइकिल
सीवान. सीवान जिले में इन दिनों अजूबा मोटरसाइकिल चर्चा का विषय बना हुआ है. अजूबा इसलिए है कि यह बाइक साइकिल से भी छोटी है. वहीं पहिया खिलौना गाड़ी से भी छोटी है. सबसे खास बात यह है कि इसमें पेट्रोल नहीं डालना पड़ता है, फिर भी 50 किलोमीटर की रफ्तार से सड़कों पर फर्राटा भरने में सक्षम है. बाइक के मालिक जैसे ही इसे लेकर सड़कों पर निकलते हैं, देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
यह बाइक सीवान जिले के ओपी थाना क्षेत्र के बरईया टोला के रहने वाले कायम अंसारी का है. जब से यह बाइक उनके घर आया है, तब से यह कौतूहल का विषय बन गया है. लोग हमेशा इसकी खासियत पूछने उनके घर पहुंच जा रहे हैं.
सऊदी अरब से मंगाया है बाइक
ओपी थाना क्षेत्र के बारईया टोला के रहने वाले कायम अंसारी बताते हैं कि मोटरसाइकिल को सऊदी अरब से मंगाया है. वहां इसकी कीमत दो हजार रियाल थी. लगभग 44 हजार रुपये भारतीय करेंसी देने पड़े. खरीद कर कार्गो से भेजने के बाद यहां आया है. वहीं घर तक लाने में लगभग 5000 रुपए खर्च हो गए. उन्होंने बताया कि सबकुछ लगाकर इस बाइक की कीमत 50 हजार पड़ गई.
चार्ज होने पर चलती है 70 से 80 किमी
इस मोटरसाइकिल को बिजली से चार्ज करना पड़ता है. एक बार फूल चार्ज करने के बाद से 70 से 80 किलोमीटर की सफर तय की जा सकती है. इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में एक्सीलरेटर, ब्रेक और तीन गियर भी है. इसकी गियर और एक्सीलरेटर की सहायता से इस बाइक को 50 की स्पीड से भगाई जा सकती है. वहीं चलने पर तेज आवाज नहीं निकलती है. यह बाइक काफी आराम देह और प्रदूषण से मुक्त है.
भारत में भी लांच होनी चाहिए ऐसी बाइक
कायम अली जब बाइक लेकर सीवान शहर में घूम रहे थे, तो कुछ लोग उन्हें रोक कर बाइक की खासियत पूछने लगे. वहां मौजूद अनिल कुमार गुप्ता ने लोकल 18 को बताया कि यह काफी अच्छी बाइक है. इससे ईंधन की बचत तो है ही, साथ ही किसी तरह के प्रदूषण का भी टेंशन नहीं है. भारत सरकार को भी इस तरह की बाइक को लांच करना चाहिए. इससे लोगों को भी सुविधा मिलेगी. यह पर्यावरण के लिए भी ठीक होगा.
First Published :
January 21, 2025, 18:57 IST