Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 19:04 IST
Ayodhya ram mandir latest quality : अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव कल, 275 वैदिक विद्वान करेंगे श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ.
राम मंदिर
अयोध्या. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन 11 जनवरी को संपन्न हो चुका है. ये आयोजन राम मंदिर ट्रस्ट की ओर किया गया है. राम मंदिर ट्रस्ट ने हिंदी कैलेंडर के अनुसार, रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव को मनाया था. राम मंदिर आंदोलन में 22 जनवरी का दिन भी मील पत्थर है. वर्षों इंतजार के बाद 22 जनवरी, 2024 को अध्योया के राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. राम भक्तों के लिए ये तिथि बहुत ही शुभ है. वे अब अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, 22 जनवरी को एक बार फिर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव मनाने की योजना में जुटे हैं.
इस बार रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का वार्षिकोत्सव राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास के आवास ‘मणि रामदास छावनी’ में मनाया जाएगा.इस मौके पर यहां 41 दिवसीय अनुष्ठान चलेगा, जिसमें 51 वैदिक विद्वान श्री राम यंत्र की राम रक्षा स्त्रोत से पूजन करेंगे.
शहीद कारसेवकों को करेंगे याद
41 दिवसीय अनुष्ठान में श्री राम यंत्र विशेष रूप से पूजित किए जाएंगे. इन्हें राम जन्म भूमि हनुमानगढ़ी मणिरामदास छावनी में स्थापित किया जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी ‘श्री राम यंत्र’ भेंट किया जाएगा. इतना ही नहीं राम मंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवकों की हुतात्माओं की आत्मा की शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन होगा.
श्री रामलला सेवा समिति के अध्यक्ष आचार्य रामानंद शास्त्री ने बताया कि 22 जनवरी 2025 यानी कल रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव पर सुबह से धार्मिक अनुष्ठान का क्रम शुरू होगा. 275 वैदिक विद्वान श्री राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करेंगे. इसके अलावा राम मंदिर आंदोलन में शहीद कारसेवकों की हुतात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. दिनभर धार्मिक अनुष्ठान का क्रम चलेगा.
56 व्यंजनों का भोग
आचार्य रामानंद शास्त्री के अनुसार, दोपहर में अयोध्या के सभी मठ मंदिरों के संत-महंतों को आमंत्रित किया जाएगा. वृहद रूप से भंडारा होगा. भगवान रामलला को 56 व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. भगवान रामलला को जयपुर की रजाई भेंट की जाएगी. देर शाम भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें मशहूर भजन गायक सुधीर ब्यास प्रस्तुति देंगे. इसी के साथ 41 दिन तक राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के आवास पर 51 वैदिक विद्वान ‘श्री राम रक्षा’ स्त्रोत का पाठ करेंगे.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 19:04 IST
अयोध्या में 41 दिनों तक चलेगा अनुष्ठान, Modi-Yogi को भी भेजा जाएगा राम यंत्र