Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 22, 2025, 06:50 IST
Delhi- NCR Weather Today :दिल्ली-एनसीआर का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है. आज शाम से दिल्ली में तेज आंधी के साथ बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा, जो कल तक जारी रहेगा. जिससे पूरे दिल्ली एनसीआर में एक बार फिर से कड़ा...और पढ़ें
दिल्ली में आज से खराब होगा मौसम
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत: अगर आपने पिछले तीन दिनों की गर्मी को देखते हुए कंबल रजाई रख दी थी, तो दोबारा निकाल लीजिए. क्योंकि दिल्ली एनसीआर में आज से सर्दी का यूटर्न होने वाला है. बारिश और कोहरे का डबल अटैक आज से पूरे दिल्ली एनसीआर पर देखने के लिए मिलेगा. आज शाम को तेज आंधी के साथ ही बारिश का सिलसिला शुरू होगा. यह सिलसिला कल यानी 23 जनवरी तक जारी रहेगा. दो दिन की बारिश के बाद सर्दी फिर बढ़ जाएगी. यही वजह है कि दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से आज यानी 22 जनवरी के लिए घना कोहरा रहने का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज रात और शाम को घने कोहरे की चेतावनी जारी की है. लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा है. फिलहाल आज और कल दो दिन की बारिश के बाद अधिकतम तापमान में गिरावट होने की भी संभावना है. बारिश से सर्दी बढ़ेगी और ठिठुरन का एहसास लोगों को फिर से होने लग जाएगा.
दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बारिश नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव, फरीदाबाद और दिल्ली में होगी. इन सभी जिलों का अधिकतम और न्यूनतम तापमान बारिश के बाद गिर जाएगा. आज पूरे दिन बादल रहेंगे. रात से बारिश शुरू हो जाएगी. 26 जनवरी तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. इसके बाद मौसम में कुछ सुधार होने की संभावना दिल्ली मौसम केंद्र ने जताई है, लेकिन फिलहाल सर्दी को लेकर अभी दिल्ली मौसम केंद्र की ओर से मॉनिटरिंग की जा रही है. फिलहाल सर्दी इस साल लंबे वक्त तक रहने वाली है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर के लोगों को सर्दी का सितम एक बार फिर से झेलना होगा. कोहरे के साथ बारिश से ठंड बढ़ेगी.
आज ऐसा रहेगा अधिकतम और न्यूनतम तापमान
शहर | तापमान (अधिकतम/न्यूनतम ) | AQI |
दिल्ली | 20/12 | 314 |
गाजियाबाद | 23/9 | 185 |
नोएडा | 23/11 | 173 |
गुड़गांव | 24/12 | 171 |
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 22, 2025, 06:50 IST