Last Updated:January 22, 2025, 10:12 IST
Bangalore News Today: बेंगलुरु की 37 वर्षीय महिला को ज्योतिषी वेंकटरामनप्पा ने परिवार में मौत की भविष्यवाणी कर पूजा के बहाने सोना लूट लिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर 115 ग्राम सोना बरामद किया. महिला ने बैग ...और पढ़ें
Bangalore News Today: बेंगलुरु की रहने वाली 37 वर्षीय महिला के साथ बीते कुछ दिनों में जो कुछ हुआ, उससे उनकी दुनिया में सुनामी जैसी स्थित पैदा हो गई. दरअसल, एक ज्योतिषी ने खुलासा किया कि अगले तीन दिनों के अंदर उनके घर में परिवार के किसी सदस्य की मौत होने वाली है. महिला इसलिए भी सहम गई क्योंकि तीन महीने पहले ही किसी अन्य ज्योतिषी ने भी ऐसा ही खुलासा किया था. कहा गया कि यह उनके ही पुराने कर्मों का परिणाम है. उसने अपने बैग से एक कटोरा निकाला और बड़ा कांड कर दिया. यह महिला इस ज्योतिषी के बहकावे में आ गई और अपना सबकुछ लुटा बैठी.
बेंगलुरु पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने पूजा करने के बहाने दो महिलाओं से सोना लूट लिया था. कहा गया कि इस पूजा अनुष्ठान की मदद से परिवार से संकट को दूर किया जा सकता है. परिवार पर मृत्यु का संकट दुर्भाग्य पूजा के बाद दूर हो जाएगा. पुलिस ने आरोपी बीएम वेंकटरामनप्पा को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि वेंकटरामनप्पा एक पेशेवर बुदुबुदिके है. बुदुबुदिके वो ज्योतिषी होते हैं जो आने वाली अशुभ घटनाओं को दूर करने और सौभाग्य की कामना के लिए विशेष पूजा और अनुष्ठान करने के लिए ढोल बजाते हैं.
कैसे दिया वारदात को अंजाम?
पुलिस के मुताबिक पिछले साल 2 मार्च को बेंगलुरु में एक महिला से 100 ग्राम सोना ठगने की जांच के सिलसिले में इस शख्स को पकड़ा गया था. एक साल पहले वेंकटरामनप्पा दक्षिण-पूर्व बेंगलुरु के होंगासंद्रा के सतीश रेड्डी लेआउट में एक घर के बाहर दिखाई दिया था. केतली के ड्रम की खड़खड़ाहट सुनकर 37 वर्षीय गृहिणी गौरम्मा बाहर आईं. वेंकटरामनप्पा ने उन्हें बताया कि अगले तीन दिनों में उनके परिवार में एक मौत हो सकती है. महिला को बताया गया कि उनके कुछ रिश्तेदारों ने ही परिवार पर काला जादू किया हुआ है. तीन दिनों में एक मौत होगी.
कटोरे की मदद से किया बड़ा खेल
उसके बाद एक के बाद एक मौत होगी. गौरम्मा ने वेंकटरामनप्पा से उपाय पूछा. वेंकटरामनप्पा ने उससे कहा कि वह पूजा कर सकता है. उसने अपने बैग से एक बर्तन निकाला और गौरम्मा से उसके सोने के आभूषण उसमें रखने को कहा. जैसे ही गौरम्मा ने अपना सोना बर्तन में रखा, तो वेंकटरामनप्पा ने उससे अगरबत्ती जलाने को कहा. उसने आरती की और बर्तन को गौरम्मा को यह आश्वासन देते हुए लौटा दिया कि काले जादू का असर खत्म हो गया है. वेंकटरामनप्पा ने मुझे कुछ समय बाद बर्तन खोलने को कहा और चला गया. जब मैंने इसे खोला तो मुझे इसमें कुछ चावल मिले और आभूषण गायब थे. पूछताछ के दौरान वेंकटरामनप्पा ने 2020 में इसी तरह से एक अन्य महिला से 20 ग्राम सोना लूटने की बात कबूल की. उसके पास से 115 ग्राम सोना बरामद हुआ.
Location :
Bangalore Rural,Karnataka
First Published :
January 22, 2025, 10:12 IST