Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 10:13 IST
UP Rojgar Mela: बलिया में कल यानि 23 जनवरी को बड़ा रोजगार मेले का आयोजन हो जा रहा है. जिसमें कई बड़ी बड़ी कंपनियां प्रतिभाग करेंगी. इस मेले इन कागजातों को साथ लेकर आप प्रतिभाग कर सकते हैं.
सनन्दन उपाध्याय/बलिया: अगर आप भी बेरोजगार हैं, तो ये खबर आपके लिए ही बेहद खास है. जिले में बड़ी-बड़ी कम्पनियां युवाओं को रोजगार देने के लिए आ रही हैं. करना कुछ नहीं है केवल अपना पूरा डॉक्यूमेंट्स लेकर समयानुसार राजकीय औद्योगिक संस्थान रामपुर उदयभान बलिया में पहुंचना है. जहां आपके काबिलियत के आधार पर रोजगार मिलेगा.
सेवा योजन अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि यह मेला उनके कार्यालय और आईटीआई के समन्वयन से कराया जा रहा है. राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया के द्वारा 23 जनवरी को प्रात: 10 बजे से एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन होने वाला है.
रोजगार देने आ रही बड़ी-बड़ी कम्पनियां…
इस मेले में नोएडा एवं हरियाणा की प्रतिष्ठित निजी कंपनियां जैसे – एक्का इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लि., सुब्रोस लि., यूकेबी. इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा.लि., कैलसोनिक कंसी मदरसन ऑटो प्रोडक्ट्स लिमिटेड, धूत ट्रांसमिशन प्रा. लि., एलकॉन बंशु वायरिंग सिस्टम, विजन इंडिया प्रा. लि. कम्पनी द्वारा बलिया में स्मार्ट मीटर इंस्टालेशन करने के लिए प्रतिभाग कर रही हैं.
इतना होगा वेतन, समस्त दस्तावेज के साथ जल्द पहुंचे
यह अलग – अलग कम्पनियां ₹13,000 से ₹23,800 तक सैलरी प्रति महीने देंगी. इच्छूक अभ्यर्थी अपने सभी शैक्षिक व तकनीकी प्रमाण-पत्र के साथ राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बलिया में प्रतिभाग कर सकते हैं. यहां पर बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा.
Location :
Ballia,Ballia,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 10:13 IST