Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 22, 2025, 06:43 IST
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ मेला 2025 में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी, जिसमें 54 मंत्री शामिल होंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे. बैठक अरैल के त्रिव...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- महाकुंभ 2025 में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी
- बैठक के बाद सीएम योगी और मंत्री त्रिवेणी में डुबकी लगाएंगे
- बैठक में प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण योजनाओं को मंजूरी दी जाएगी
महाकुम्भ नगर. प्रयागराज महाकुम्भ में बुधवार, 22 जनवरी को योगी सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में योगी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. इस बैठक में प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं और प्रस्तावों को मंजूरी दी जाएगी. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाएंगे. इससे पहले, 2019 कुम्भ मेले में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम में स्नान किया था. उस समय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि और अन्य साधु-संत भी उनके साथ थे.
महाकुम्भ में योगी सरकार की बैठक में शामिल होने के लिए यूपी सरकार के सभी 54 मंत्रियों को बुलाया गया है. यह बैठक अरैल के त्रिवेणी संकुल में दोपहर 12 बजे शुरू होगी. संगम में स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को असुविधा न हो, इसके लिए अरैल में बैठक करने का निर्णय लिया गया है. पहले यह बैठक मेला प्राधिकरण के सभागार में होनी थी, लेकिन सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए बाद में स्थान बदल दिया गया. मेला प्राधिकरण के सभागार में वीआईपी सुरक्षा के चलते श्रद्धालुओं को दिक्कत हो सकती थी.
सभी मंत्री करेंगे विधिवत पूजन
बैठक के बाद सभी मंत्री अरैल वीआईपी घाट से मोटर बोट के जरिए संगम जाएंगे. यहां सीएम योगी समेत सभी मंत्री विधिवत पूजन करेंगे. इसके बाद संगम तट पर बनी जेटी के जरिये त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाएंगे. जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, स्वतंत्रदेव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, धर्मपाल, नंदगोपाल नंदी और अनिल राजभर सहित सभी 21 मंत्री और बाकी स्वतंत्र प्रभार वाले और राज्यमंत्री सहित कुल 54 मंत्री कैबिनेट बैठक में शामिल होने के बाद विधिवत संगम में स्नान करेंगे.
Location :
Allahabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 22, 2025, 06:43 IST
महाकुंभ में योगी सरकार की कैबिनेट बैठक, संगम तट से प्रदेश को देंगे बड़ी सौगात