Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 19:17 IST
Ground Report : (सपा मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की. सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मिल्कीपुर के कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा थानों के प्रभारियों (एसएचओ) को हटाने क...और पढ़ें
मिल्कीपुर
अयोध्या . अयोध्या के हाई प्रोफाइल मिल्कीपुर विधानसभा सीट तीसरी बार उपचुनाव होने जा रहा है. इस उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे. इस उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सपा-भाजपा के बीच है. गौरतलब है कि मिल्कीपुर विधानसभा सीट के लिए यह तीसरा उपचुनाव है. मिल्कीपुर में पहला उपचुनाव 1998 में और दूसरा उपचुनाव 2004 में हुआ था. तीसरा उपचुनाव अब 20 साल बाद 5 फरवरी को होने जा रहा है. लोकसभा चुनाव के दौरान अयोध्या में बीजेपी की हार के बाद यह मुकाबला दिलचस्प हो सकता है. गौरतलब है कि अयोध्या के सपा सांसद अवधेश प्रसाद के इस्तीफे के कारण यह सीट खाली हुई थी. जहां एक तरफ बीजेपी अवधेश प्रसाद की जीत को एक तुक्का साबित करने की कोशिश करेगी वहीं सपा मंदिर आंदोलन के केंद्र यानि अयोध्या में एक और जीत दर्ज करना चाहेगी.
हालांकि लोकसभा चुनाव में सपा को कांग्रेस का साथ मिला था वहीं बसपा के दलित वोट का एक बड़ा हिस्सा सपा को मिला था. इस बार स्थिति अलग है कांग्रेस ने जहां सपा से किनारा कर लिया है. वहीं बसपा चुनावी मैदान में नहीं है. सपा ने जहां अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है, जबकि बीजेपी ने चंद्रभानु पासवान पर दांव खेला है.
क्या है मामला?
चुनावी दांव पेच केसपा के प्रदेश अध्यक्ष ने चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा है जिसमें समाजवादी पार्टी ने मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र के तीन थानाध्यक्षों को हटाने की मांग की है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मिल्कीपुर के कुमारगंज, इनायत नगर और खंडासा थानों के प्रभारियों (एसएचओ) को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को चिट्ठी लिखी है. अब इस पूरे मामले पर आखिर क्या सोचते हैं मिल्कीपुर के मतदाता. चलिए इस रिपोर्ट में विस्तार से समझते हैं .
गलत हैं आरोप?
गौरतलब है कि सपा का आरोप है कि एक दर्जन से अधिक सपा पदाधिकारियों, अध्यक्षों, सेक्टर प्रभारियों पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं और उन्हें तरह-तरह से परेशान किया जा रहा है. सपा ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इन तीनों थानाध्यक्षों का तत्काल अयोध्या से तबादला करने की मांग की है. अब इस पूरे मामले पर राजनीति भी गर्म हो गई है. सपा आरोप लगा रही है तो भाजपा आरोपों को निराधार बता रही है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सपा ने जो आरोप लगाया है यह पूरी तरह गलत है. हमारे विधानसभा क्षेत्र में पुलिस किसी को नहीं परेशान कर रही है. न ही किसी के ऊपर फर्जी मुकदमा लगा रही है. सपा के कार्यकर्ता मारपीट में आगे हैं. पहले सपा के लोग झगड़ा-लड़ाई करते हैं. उसके बाद आरोप लगाते हैं ये आरोप पूरी तरह गलत है.
Location :
Ayodhya,Faizabad,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 19:17 IST
मिल्कीपुर में दांव पर बीजेपी-सपा की इज्जत... लड़ाई में पुलिस बनी निशाना