सोशल मीडिया पर प्रैंक के कई सारे वीडियो आपको आए दिन देखने को मिल जाएंगे। जिसे देखने के बाद लोगों के हंसते-हंसते पेट दुखने लगते हैं। हाल में ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। जिसमें एक छोटे बच्चे ने भीख मांग रहे फकीर के साथ ऐसा प्रैंक कर दिया कि सच्चाई सामने आने के बाद भिखारी सोच में ही पड़ गया।
प्रैंक करते नन्हें बच्चे का वीडियो हुआ वायरल
वीडियो में देखा जा सकता है कि भीख मांगने पहुंचा शख्स अपनी झोली फैलाए खड़ा है। इसी बीच उस बच्चे को शैतानी सूझती है और वह भिखारी के साथ प्रैंक कर देता है। भिखारी के साथ जो कुछ भी प्रैंक उस बच्चे ने किया, वह देख इसकी कल्पना तो उस भिखारी ने कभी नहीं की होगी। वीडियो देखने के बाद यकीनन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बच्चे ने भिखारी के साथ कर दिया प्रैंक
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक भिखारी भिक्षा मांगने के लिए एक घर के बाहर खड़ा है। वह घर के लोगों के बाहर आने का इंतजार कर रहा है। थोड़ी देर में एक नन्हा बच्चा उसके सामने दान लिए आता है। बच्चे के हाथ में कप है, जिसमें आनाज भरा हुआ दिख रहा है। पहली नजर में देखने से तो यह लग रहा है कि बच्चे के हाथ में जो कप है उसमें ऊपर तक आनाज भरा हुआ है। बच्चा वह कप बाबा जी को देता है। जिसके बाद बाबा जी उस आनाज को अपनी झोली में डाल लेते हैं। जैसे ही वह बाबा जी अपने झोली में उस कप को पलटते हैं वैसे ही उन्हें इस बात का अहसास होता है कि कप उलटा था और उसमें आनाज तो ना के बराबर ही था।
बच्चे के प्रैंक के बाद फकीर का रिएक्शन हुआ वायरल
बच्चे की यह शरारत देख बाबाजी भी सोच में डूब गए। आखिर वह बोले भी तो एक बच्चे को क्या बोले। खुद के साथ प्रैंक होने के बाद फकीर बाबा का रिएक्शन भी देखने का लायक होता है। भिखारी संग प्रैंक करते हुए बच्चे का ये वीडियो सोशल मीडिया के लगभग अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छाया हुआ है। जिसे इंस्टाग्राम पर @tahiryasin3636 नाम के यूजर ने शेयर किया है। वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और लाइक किया है।
ये भी पढ़ें:
महिला की नौकरी खा गई बिल्ली, लैपटॉप से बॉस को भेज दिया इस्तीफा, अब जॉब और बोनस दोनों हाथ से गए
जिंदगी में इतना Chill करते किसी को देखा है? Video अभी हो रहा है वायरल