Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 16:05 IST
Bihar News: इस मैसेज को पढ़ने के बाद उनके पीछे वाले वाहन थोड़ा अलर्ट और संभल का वाहन चलाएंगे. परिवहन विभाग का दावा है कि इस पहल से बुजुर्गों के साथ होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी आएगी.
पटना. बिहार में सड़क दुर्घटना के दौरान बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिकों की मौत को देखते हुए परिवहन विभाग ने अनूठी पहल करते हुए नई शुरुआत की है. परिवहन विभाग ने नई पहल करते हुए बताया है कि अब सीनियर सिटीजन अपने वाहनों के पीछे एक विशेष स्टीकर लगा सकते हैं जिस पर एक खास मैसेज लिखा होगा. इस मैसेज को पढ़ने के बाद उनके पीछे वाले वाहन थोड़ा अलर्ट और संभल का वाहन चलाएंगे. परिवहन विभाग का दावा है कि इस पहल से बुजुर्गों के साथ होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी आएगी.
दरअसल पिछले दिनों वरिष्ठ नागरिकों के एक समूह ने परिवहन सचिव संजय अग्रवाल से मिलकर वरिष्ठ नागरिक का विशेष स्टीकर अपने वाहन के पीछे लगाने का अनुरोध किया था. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीनियर सिटीजन के वाहनों के पीछे स्टीकर लगे होने से अन्य वाहन चालक अवेयर होकर गाड़ी चला सकेंगे. संजय अग्रवाल ने बताया कि इस स्टिकर में लिखा होगा- लिखा होगा धैर्य रखें (keep patience), वाहन चालक वरिष्ठ नागरिक हैं. सावधानी ही सुरक्षा है.
514 सीनियर सिटीजन की हो चुकी है मौत
बिहार में 2023 में 60 वर्ष से अधिक उम्र के 514 लोगों की मौत सड़क दुर्घटना में हुई है. जबकि 262 लोग सड़क दुर्घटना में घायल हो चुके हैं. इन दुर्घटनाओं में वाहन चालक, पैसेंजर, पेडिस्ट्रीयन आदि सभी शामिल हैं. स्टीकर लगाने के बाद दुर्घटन में कमी आने की सम्भावना है.
कब लगाया जाएगा स्टिकर?
राज्य में सड़क सुरक्षा माह चल रहा है. इसके तहत सड़क सुरक्षा जागरुकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सड़क सुरक्षा माह के दौरान परिवहन विभाग की ओर से विशेष अभियान के तहत सीनियर सिटीजन के वाहनों पर स्टीकर लगाया जायेगा. वरिष्ठ नागरिक सीनियर सिटीजन का स्टिकर प्रिंट कर खुद भी अपनी सुविधानुसार लगा सकते हैं.
सड़क दुर्घटनाओं में लायी जा सकेगी कमी
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि सीनियर सिटीजन को वाहन चलाते समय अन्य वाहन चालकों द्वारा बेवजह हार्न, ओवरटेकिंग इत्यादि परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसी स्थिति में वरिष्ठ नागरिक असहज महसूस करते हैं. स्टीकर लगे होने से अन्य वाहन चालकों को उनकी उपस्थिति की जानकारी आसानी से हो सकेगी और सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकेगी.
Location :
Patna,Patna,Bihar
First Published :
January 21, 2025, 16:05 IST