Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 19:32 IST
Bihar Politics News: बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 9 महीने का वक्त है, लेकिन सीटों की दावेदारी और हिस्सेदारी को लेकर एनडीए के भीतर अभी से खींचतान शुरू हो गई है. खास तौर पर जीतनराम मांझी ने अपनी चालीस सीटों वाली ...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए में सीटों की खींचतान.
- जीतनराम मांझी ने केंद्रीय कैबिनेट छोड़ने पर बड़ा बयान दिया.
- जीतराम मांझी ने दिखाए तल्ख तेवर, 40 सीटों पर ठोकी दावेदारी.
मुंगेर. हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) के जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी बड़ा बयान दिया है. केंद्रीय कैबिनेट से अपने इस्तीफे तक की खुली धमकी दे दी है. पूरे राज्य में भूइयां-मुशहर सम्मेलन करने निकले जीतन राम मांझी ने बीजेपी को चेतावनी देते हुए रामचरित मानस की पंक्तियां पढ़ी-भय बिन होय न प्रीत. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए में हैं और मजबूती से रहेंगे. एनडीए से हक नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे. राजनीति के जानकार कहते हैं कि दरअसल, जीतन राम मांझी बीजेपी द्वारा चिराग पासवान को ज्यादा महत्व दिये से नाराज हैं.
हालांकि, जीतन राम मांझी ने अपने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि झारखंड में विधानसभा चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गयी. दिल्ली में विधानसभा चुनाव हुआ तो वहां भी हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गयी. वे (बीजेपी वाले) कहते हैं कि हम नहीं मांगे थे इसलिए नहीं मिला. मांझी ने कहा कि ये न्याय है क्या? हमारा कोई अस्तित्व नहीं है क्या? वे (बीजेपी वाले) समझते हैं कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए तो हमें सीट नहीं दिया गया. जिन्हें हमारा जनाधार देखना हो वे मेरी जनसभाओं को देख लें. आज मैं मुंगेर में हूं और यहां कितने लोग आये हुए हैं. इससे पहले रविवार और सोमवार को भी मैंने जनसभा की है, वहां कितने लोग आये ये लोग देख लें.
मांझी ने साफ तौर पर कहा कि वह अपना हक एनडीए से नहीं मांगेंगे तो किससे मांगेंगे. वह एनडीए के साथ हैं और एनडीए के साथ मजबूती से चलना चाहते हैं, मगर वह अपने हक की रोटी मांग रहे हैं तो उसमें गलत क्या है? जीतन राम मांझी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जनता हमें 40 सीटों में कम से कम 20 सीटों पर भी जीत दिला देती है तो हम उनके हक की आवाज को उठा पाएंगे. इसी बहाने उन्होंने ने विधान सभा में अपनी दावेदारी भी ठोक दी है. जीतन राम मांझी ने कहा यह दावेदारी कार्यकर्ताओं की इच्छा है, परंतु एनडीए में जो फैसला होगा वह उन्हें मान्य होगा.
इसके साथ ही मांझी ने कहा कि यदि उनको विधानसभा चुनाव में ताकत मिलती है तो वह अपने मुख्यमंत्री शासन काल के दौरान जितनी भी योजनाओं को शुरू किया था उसे लागू भी करेंगे. साथ ही कहा झारखंड और दिल्ली विधानसभा चुनाव में हम पार्टी को एक भी तक टिकट नहीं मिलाने की बात पे कहा जीतन मांझी ने सीट मांग के क्या गलत कियाय वहीं अपने बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन मांझी ने बताया कि 2025 के चुनाव में हम एनडीए के साथ ही चुनाव लड़ेंगे और नीतीश कुमार पुनः मुख्यमंत्री बनेंगे.बता दें कि इस कार्यक्रम में बिहार सरकार में मंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ संतोष कुमार सुमन मांझी मौजूद थे.
First Published :
January 21, 2025, 19:32 IST