Last Updated:January 21, 2025, 19:25 IST
MahaKumbh 2025: कुंभ मेले में स्थित शक्तिधाम आश्रम में रहने वाले नौ महामंडलेश्वर विदेशी मूल के हैं. ये महामंडलेश्वर विदेशी मूल के हैं लेकिन उन्होंने भारतीय संस्कृति को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लिया है.
MahaKumbh 2025: कुंभ मेले के सेक्टर-17 में स्थित शक्तिधाम आश्रम एक ऐसा अनोखा आश्रम है जो दुनिया भर से ध्यान खींच रहा है. इस आश्रम में रहने वाले नौ महामंडलेश्वर विदेशी मूल के हैं. ये महामंडलेश्वर जो हिंदी में पूरी तरह प्रवाहित नहीं हैं, फिर भी संस्कृत शास्त्रों का पाठ फर्राटेदार तरीके से करते हैं. यह आश्रम भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता का एक अनूठा संगम है. इन महामंडलेश्वरों में से कोई अमेरिका से कोई इज़राइल से और तो कोई जापान से आया है. इनमें सात पुरुष और दो महिलाएं हैं. इन सभी ने सनातन धर्म को अपनाया है और भारतीय संस्कृति में पूरी तरह से रच-बस गए हैं.
देश-विदेश में सनातन की गूंज
संयुक्त राज्य अमेरिका के रहने वाले महामंडलेश्वर अनंत दास महाराज बताते हैं कि वे साईं मां से अमेरिका में मिले थे. साईं मां की कथा सुनकर वे सनातन धर्म से बहुत प्रभावित हुए और वहीं से साईं मां के आश्रम से जुड़ गए. बाद में उन्हें वाराणसी स्थित शक्तिधाम आश्रम में महामंडलेश्वर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई. अब वे शिक्षा और योग के माध्यम से विदेशी लोगों को सनातन धर्म से जोड़ने का काम कर रहे हैं.
कुंभ नगर के आश्रम में सबसे ज्यादा विदेशी
यह आश्रम सिखाता है कि धर्म और संस्कृति की कोई सीमा नहीं होती. भले ही ये महामंडलेश्वर विदेशी मूल के हों लेकिन उन्होंने भारतीय संस्कृति को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लिया है. वे न केवल सनातन धर्म का प्रचार करते हैं बल्कि शिक्षा और योग के माध्यम से लोगों को स्वस्थ और खुशहाल जीवन जीने के लिए प्रेरित भी करते हैं.
शक्तिधाम आश्रम कुंभ मेले में एक ऐसा आश्रम है जो सांस्कृतिक विविधता और आध्यात्मिक एकता का प्रतीक है. यह आश्रम हमें सिखाता है कि धर्म और संस्कृति हमें जोड़ती है, बांटती नहीं है.
ये भी पढ़ें: Masik Shivratri 2025 Date: कब है माघ मासिक शिवरात्रि? बन रहे 3 शुभ संयोग, जानें तारीख, मुहूर्त, शिववास समय
इन विदेशी महामंडलेश्वरों का भारतीय संस्कृति में समावेश एक अनोखा संयोजन है. सांस्कृतिक विविधता और आध्यात्मिक एकता का एक खूबसूरत उदाहरण है. जाहिर है सनातन धर्म का प्रभाव दुनिया के कोने-कोने तक पहुंच रहा है. अलग-अलग संस्कृतियों और धर्मों के बीच सेतु बनाने का एक सफल प्रयास कर रही है.
First Published :
January 21, 2025, 19:25 IST