Agency:News18Hindi
Last Updated:January 21, 2025, 19:25 IST
PIB Fact Check: पीआईबी ने वायरल मैसेज को फर्जी बताया जिसमें दावा था कि RBI ने चेक पर काली स्याही के इस्तेमाल पर रोक लगाई है. पीआईबी ने जनता से आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करने की अपील की.
हाइलाइट्स
- पीआईबी ने चेक पर काली स्याही रोकने का दावा फर्जी बताया
- आरबीआई ने चेक स्याही के रंग पर कोई नियम नहीं जारी किया
- भ्रामक खबरों से बचने के लिए आधिकारिक स्रोतों पर भरोसा करें
PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिनमें दावा किया जा रहा है किदावा किया गया था कि भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से चेक पर काली स्याही के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है. वायरल दावे में यह भी कहा जा रहा है कि ब्लैक इंक से लिखे गए चेक को सिक्योरिटी बढ़ाने और फ्रॉड रोकने के लिए ही रिजेक्ट किया जाएगा.
केंद्र सरकार की प्रेस एजेंसी प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो यानी पीआईबी (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताई है. पीआईबी ने इस दावे को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने लोगों को सावधान करते हुए ट्वीट किया है, ”सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि RBI ने चेक पर ब्लैक इंक के इस्तेमाल रोक लगाने के लिए नए नियम जारी किए हैं. यह दावा गलत है. भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक लिखने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली स्याही का कोई खास रंग निर्धारित नहीं किया है.”
भ्रामक खबर की यहां करें शिकायत
बता दें कि आप भी सरकार से जुड़ी कोई भ्रामक खबर जानने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक की मदद ले सकते हैं. कोई भी व्यक्ति पीआईबी फैक्ट चेक को भ्रामक खबर का स्क्रीनशॉट, ट्वीट, फेसबुक पोस्ट या यूआरएल वॉट्सऐप नंबर 8799711259 पर भेज सकता है या फिर factcheck@pib.gov.in को मेल कर सकता है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 21, 2025, 19:25 IST