Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 21, 2025, 12:48 IST
गरुड़ भगवान विष्णु के वाहन को हिंदू धर्म में अद्वितीय स्थान प्राप्त है. यह प्रतिमा इस मंदिर के मुख्य विग्रह के सामने स्थित थी, जिससे यह स्थान और भी पवित्र माना जाता था. नीलम पत्थर से बनी यह प्रतिमा न केवल कला क...और पढ़ें
प्राचीन गरुड मंदिर
भरतपुर:- भरतपुर से लगभग 45 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बयाना के ऊषा मंदिर मे प्राचीन गरुड़ मंदिर भक्तों की आस्था और भारतीय इतिहास का एक अद्वितीय केंद्र है. यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसकी स्थापत्य कला और पुरातन गरिमा भी इसे विशेष बनाती है. इस मंदिर का मुख्य आकर्षण आकाश खंभे पर स्थापित गरुड़ की अद्भुत प्रतिमा थी, जो कभी नीलम पत्थर से निर्मित थी. यह प्रतिमा अपनी चमक और सौंदर्य के कारण पूरे उत्तर भारत में प्रसिद्ध थी.
गरुड़ भगवान विष्णु के वाहन को हिंदू धर्म में अद्वितीय स्थान प्राप्त है. यह प्रतिमा इस मंदिर के मुख्य विग्रह के सामने स्थित थी, जिससे यह स्थान और भी पवित्र माना जाता था. नीलम पत्थर से बनी यह प्रतिमा न केवल कला का उत्कृष्ट नमूना थी, बल्कि भक्तों के लिए गहरी श्रद्धा का प्रतीक भी थी. इसे देखकर भक्तों को आत्मिक शांति और भगवान विष्णु के प्रति अनन्य भक्ति की अनुभूति होती थी. हालांकि इस अद्वितीय प्रतिमा की कहानी समय के साथ बदल गई.
विदेशी आक्रमणकारियों ने लूट लिया मंदिर
विदेशी आक्रमणों के दौरान इस बहुमूल्य प्रतिमा को लूट लिया गया. इस घटना ने मंदिर को अपूर्णता और स्थानीय लोगों को गहरे आघात का सामना करना पड़ा था. उसके बाद यहां पर नीलम पत्थर से चमकती गरुड़ प्रतिमा के स्थान पर साधारण काले पत्थर से निर्मित एक नई मूर्ति स्थापित की गई. इस परिवर्तन के बावजूद भक्तों की आस्था में कोई कमी नहीं आई. नई प्रतिमा के प्रति भी लोगों ने श्रद्धा और भक्ति दिखानी शुरू कर दी, जिससे यह स्थान फिर से आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया.
ये भी पढ़ें:- Mars Transit: मंगल ग्रह का मिथुन से गोचर इन 4 राशियों के लिए शुभ, बिगड़ते काम बनेंगे, भाग्य का मिलेगा साथ
भगवान विष्णु और गरुण की होती है पूजा
आज यह मंदिर स्थानीय संस्कृति और इतिहास का हिस्सा है. भक्त यहां भगवान विष्णु और गरुड़ की पूजा करने आते हैं. मंदिर का शांत और पवित्र वातावरण आंतरिक शांति देता है. यह स्थान उन लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है. गरुड़ मंदिर न केवल धार्मिक स्थल है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण भी है कि कैसे आस्था समय और परिस्थिति के बावजूद स्थिर रहती है. यहां आकर भक्त अपने जीवन के कष्टों से मुक्ति और शांति की खोज करते हैं.
Location :
Bharatpur,Rajasthan
First Published :
January 21, 2025, 12:48 IST