महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पूर्वी उपनगर स्थित एक शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में मंगलवार को एक अज्ञात युवती का शव मिला है। इस घटना से मॉल और आसपास के लोग दहशत में आ गए। इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
मॉल के कर्मचारी को तैरता दिखा शव
मिली जानकारी के मुताबिक भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल में मंगलवार सुबह वहां के एक कर्मचारी ने युवती का शव देखा। कर्मचारी ने इस घटना की सूचना अपने सीनियर अधिकारियों को दी। इसकी सूचना पुलिस को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गई और निरीक्षण के बाद शव को बाहर निकाला। अधिकारी ने बताया कि युवती का शव बेसमेंट में एकत्र हुए पानी में तैरता हुआ पाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मृत युवती की उम्र लगभग 30 वर्ष थी।
कौन थी युवती, जांच जारी
अभी यह पता नहीं चल पाया है कि मृत युवती कौन है और उसकी मौत कैसे हुई। युवती की पहचान और उसके परिवार का पता लगाने के लिए जांच जारी है। प्राथमिक जानकारी के आधार पर इस मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की गई है।
बता दें कि 2021 में कोरोना महामारी के दौरान ड्रीम्स मॉल में स्थित सनराइज अस्पताल में भीषण आग लग गई थी जिसमें 11 लोगों की मौत हुई थी और मॉल जलकर खाक हो गया था। इस घटना के बाद से मॉल बंद है। (भाषा इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें-
जिस प्रेमिका ने दिया था जहर, मरने से पहले उसी को बचाने में लगा था शेरोन, अब मिली मौत की सजा