Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 21, 2025, 15:46 IST
दुबई में आयोजित ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल 2025 में राजस्थान के राव प्रेम सिंह को नीलकंठ महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया. इस दौरान पाली और जयपुर के उद्यमी वहां मौजूद रहे.
जयपुर. दुबई में आयोजित ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल 2025 में राजस्थान का नाम रोशन हुआ है. सिरोही के रहने वाले और Varah Infra Limited के मैनेजिंग डायरेक्टर राव प्रेम सिंह को भीनमाल के ऐतिहासिक नीलकंठ महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण के लिए विशेष सम्मान से नवाजा गया. इस फेस्टिवल की अगुवाई गोवा के सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य जी ने की, जिनके हाथों राव प्रेम सिंह को यह सम्मान मिला.
भीनमाल का नीलकंठ महादेव मंदिर राजस्थान की ऐतिहासिक धरोहर है. इसका इतिहास नागभट्ट प्रथम और अफगान लुटेरे महमूद गजनी से जुड़ा है. महादेव मंदिर को सालों पहले लूट और विनाश का सामना करना पड़ा था, लेकिन आज यह मंदिर फिर से भव्य रूप में स्थापित हो चुका है.
पाली और जयपुर के उद्यमियों की भी रही मौजूदगी
फेस्टिवल में राजस्थान के अन्य उद्यमियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. पाली के जितेंद्र जैन उर्फ जीतू भाई इस खास मौके पर राव प्रेम सिंह के साथ रहे. जयपुर से Core one Solutions के फाउंडर अनिल डिग्गीवाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई. Drive Digital के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश मिश्रा भी इस आयोजन में शामिल रहे.
दुबई में भारतीय संस्कृति का डंका
ग्लोबल स्पिरिचुअल फेस्टिवल में भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को दुनियाभर में पहचान दिलाने का प्रयास किया गया. राजस्थान के नीलकंठ महादेव मंदिर के पुनर्निर्माण की कहानी ने वहां मौजूद लोगों को गर्व महसूस कराया. राव प्रेम सिंह का कहना है मंदिर का पुनर्निर्माण हमारी संस्कृति और परंपरा को संजोने का एक छोटा प्रयास है. मुझे गर्व है कि यह काम सद्गुरु ब्रह्मेशानंदाचार्य जी के आशीर्वाद से पूरा हो पाया. इस सम्मान ने राजस्थान और भारत दोनों का सिर ऊंचा कर दिया है. नीलकंठ महादेव मंदिर का पुनर्निर्माण एक प्रेरणा है कि हमारी धरोहरों को बचाने और संजोने का काम हमें खुद करना होगा.
Location :
Nagaur,Nagaur,Rajasthan
First Published :
January 21, 2025, 15:46 IST