Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 21, 2025, 12:50 IST
Haldwani: जंगलों में लगने वाली आग यानी वनाग्नि की रोकथाम के लिए हल्द्वानी वन डिवीजन ने अनूठी पहल की है. इस बार मंदिर के पुजारियों की मदद से लोगों से अपील की जा रही है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए आगे ...और पढ़ें
श्रद्धालुओं को जागरूक करते पुजारी
हल्द्वानी. वन विभाग ने जंगलों को आग से बचाने के लिए अनूठी पहल की है. पहली बार प्रसिद्ध मंदिरों के पुजारियों के जरिए मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं को वनाग्नि से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता अभियान में पुजारी के माध्यम से प्रसाद वितरण के साथ ही वनाग्नि ऐप भी डाउनलोड करवाई जा रही है. वन विभाग हर साल वनाग्नि की रोकथाम के प्रयास करता है लेकिन फिर भी हर साल सैकड़ों हेक्टेयर जंगल आग की भेंट चढ़ता है.
जंगल की आग के लिए की गई अनूठी पहल
इस बार उत्तराखंड के हल्द्वानी वन डिवीजन की ओर से जंगलों में आग की रोकथाम और जन जागरूकता के लिए अनूठी पहल की गई है. हल्द्वानी वन प्रभाग में कालीचौड़, सूर्यादेवी, ब्यानधुरा प्रसिद्ध मंदिर हैं. यहां रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. इन दिनों मंदिर के पुजारियों से मंदिर में आने वाले श्रद्धालु व जनता से जंगलों में आग नहीं लगाने व वनाग्नि नियंत्रण में वन विभाग की मदद की अपील करवाई जा रही है. पुजारी श्रद्धालुओं को प्रकृति और आध्यात्मिकता के बीच पवित्र संबंध को बताते हुए वनाग्नि रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रेरित कर रहे हैं.
लोगों को किया जा रहा जागरूक
हल्द्वानी वन प्रभाग के डीएफओ कुंदन कुमार ने बताया कि इस बार वन विभाग की ओर से जंगलों को आग से बचाने के लिए एक अनूठी पहल की गई है. इसमें लोगों को वनाग्नि के खतरों के प्रति जागरूक और वन संरक्षण में आमजन की भागीदारी बढ़ाने को सांस्कृतिक और धार्मिक मंचों का उपयोग किया जा रहा है.
मंदिरों, मेलों व अन्य सामुदायिक आयोजनों में लोगों को जागरूक कर लोगों के मोबाइल में वन विभाग द्वारा विकसित एप को डाउनलोड कराया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों का फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया के वनाग्नि पोर्टल पर पंजीकरण भी कराया जा रहा है. इस एप के माध्यम से वनाग्नि की सूचना तुरंत दी जा सकेगी, जिसके बाद तुरंत कार्रवाई करने में मदद मिलेगी.
पुजारी कर रहे अपील
वन विभाग मंदिर के पुजारियों के माध्यम से श्रद्धालुओं के बीच अपनी अपील पहुंचा रहे हैं. इसमें वनाग्नि से होने वाले खतरों के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही सहयोग देने व अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने की अपील की जा रही है. सबसे ज्यादा जले उत्तराखंड के पहाड़ों में बीते साल देश में सबसे ज्यादा वनाग्नि की घटनाएं हुई थी. फॉरेस्ट सर्वे ऑफ इंडिया की ओर से जारी रिर्पोट के मुताबिक 2023-24 में उत्तराखंड में 21033 आग की घटनाएं हुई थी.
Location :
Haldwani Talli,Nainital,Uttarakhand
First Published :
January 21, 2025, 12:50 IST
यहां मंदिर के पुजारी लोगों से कर रहे हैं ये खास अपील, डाउनलोड करवा रहे ये ऐप