Last Updated:January 21, 2025, 16:13 IST
Trump, Tariff and Tax : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत सहित तमाम ब्रिक्स देशों को चेतावनी दी है कि अगर उन्होंने डॉलर को गिराने की कोशिश की तो इन देशों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा.
नई दिल्ली. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सत्ता संभालते ही भारत सहित तमाम देशों को सीधे निशाने पर ले लिया है. अभी तक भारत के करीबी माने जा रहे नए राष्ट्रपति के तेवर भी अब बदले-बदले नजर आ रहे हैं. उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के तत्काल बाद कहा कि अगर भारत ने ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर यह काम किया जो उसे भी 100 फीसदी टैरिफ का सामना करना पड़ सकता है. इसका मतलब है कि भारत के निर्यात पर सीधा असर पड़ेगा, क्योंकि यहां से अमेरिका जाने वाले उत्पादों की कीमत वहां दोगुनी हो जाएगी और उसकी बिक्री पर असर होगा.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी को पदभार संभालने के बाद BRICS देशों, जिसमें भारत भी शामिल है उन्हें एक बार फिर से टैरिफ की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि अगर सदस्य देश अपनी डि-डॉलराइजेशन की कोशिशें जारी रखते हैं, तो उन्हें 100 प्रतिशत टैरिफ का सामना करना पड़ेगा. इसका मतलब है कि अगर इन देशों ने डॉलर से बचने के लिए अपनी अलग मुद्रा बनाने की कोशिश की तो अमेरिका उनके प्रोडक्ट पर टैरिफ बढ़ा देगा.
ट्रंप ने सीधे दी धमकी
ट्रंप ने कहा, एक BRICS राष्ट्र के रूप में अगर इसके सदस्य देशों ने ऐसा करने के बारे में सोचा भी तो उन पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगेगा लिहाजा वे तुरंत इसे छोड़ दें, जो वैश्विक व्यापार में डॉलर के उपयोग को कम करने के प्रयास का जिक्र कर रहे थे. ट्रंप ने ये टिप्पणियां ओवल ऑफिस में एक प्रेस मीट के दौरान की. BRICS, जो 2009 में बना था, एकमात्र प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समूह है जिसमें संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल नहीं है. इसके सदस्य देशों में भारत, रूस, चीन, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका, ईरान, मिस्र, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात शामिल हैं.
ब्रिक्स बना रहे अपनी मुद्रा
पिछले कुछ वर्षों में ब्रिक्स के कुछ सदस्य देश जिसमें खासकर रूस और चीन शामिल हैं, डॉलर का विकल्प खोजने या अपनी खुद की ब्रिक्स मुद्रा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भारत अब तक इस कदम का हिस्सा नहीं रहा है. इसी कोशिश को दोहराते हुए ट्रंप ने कहा, ‘अगर ब्रिक्स देश ऐसा करना चाहते हैं, तो ठीक है, लेकिन हम उनके साथ किए जाने वाले व्यापार पर कम से कम 100 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. यह कोई धमकी नहीं है. हम ऐसा जरूर करेंगे अगर हमारी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है.’
पुतिन ने डॉलर पर साधा था निशाना
2023 में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के पूर्ण सत्र के दौरान रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने डॉलर के उपयोग को कम करने का आह्वान किया था. उन्होंने कहा कि सदस्य देशों को राष्ट्रीय मुद्राओं में लेन-देन बढ़ाना चाहिए और बैंकों के बीच सहयोग को बढ़ावा देना चाहिए. पिछले महीने, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत ने डॉलर के उपयोग को कम करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. भारत केवल भू-राजनीतिक उथल-पुथल से घरेलू व्यापार को सुरक्षित रखने पर ध्यान दे रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 21, 2025, 16:13 IST