Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 22, 2025, 04:40 IST
Dehradun News: मैड आर्गेनाइजेशन की वॉलंटियर आर्ची ने लोकल 18 से कहा कि यह संस्था कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने बनाई है, जिसका उद्देश्य समाज में बदलाव लाना है.
जरूरतमंदों के लिए क्लोथ डोनेशन ड्राइव चला रही है मैड संस्था.
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आप लोग घर पर गर्म कपड़ों में भी सर्दी महसूस करते होंगे लेकिन जिन लोगों के सिर पर छत नहीं है या कई ऐसे लोग हैं, जिनके तन पर कड़ाके की ठंड से राहत पाने के लिए कपड़े नहीं हैं, ऐसे लोगों के लिए हर साल की तरह इस साल भी उत्तराखंड की मैड संस्था क्लोथ डोनेशन ड्राइव (Cloth Donation Drive Dehradun) चला रही है. संस्था के सदस्य लोगों से उनके पुराने गर्म कपड़े लेकर झुग्गी-झोपड़ियों, सड़कों और फुटपाथ पर रात गुजारने को मजबूर लोगों को वितरित कर रहे हैं. इस नेक काम में आप भी उनका सहयोग कर सकते हैं.
मैड संस्था की वॉलंटियर आर्ची ने लोकल 18 को जानकारी देते हुए कहा कि यह संस्था कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स ने बनाई थी, जिसका उद्देश्य समाज में कुछ बदलाव लाना है. उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी हम क्लोथ डोनेशन ड्राइव चला रहे हैं. हमें पता है कि इंसान की मौलिक जरूरत रोटी, कपड़ा और मकान है. हम छात्र होकर लोगों को मकान तो नहीं दे सकते हैं लेकिन जो लोग बेघर हैं और सर्दी में ठिठुरन में रहने को मजबूर हैं, उनके लिए हम ऐसा अभियान चला सकते हैं. कुछ लोग ऐसे होते हैं, जो जरूरतमंदों को गर्म कपड़े डोनेट करना चाहते हैं लेकिन अपनी बिजी लाइफ में ऐसे लोगों को नहीं ढूंढ सकते हैं, तो उनकी भी हम मदद करेंगे.
कहां दान करें कपड़े?
उन्होंने कहा कि क्लोथ डोनेशन ड्राइव के तीन स्टेप होते हैं. सबसे पहले हम डोनर से स्वेटर, जैकेट, मौजे, दस्ताने और कम्बल आदि कलेक्ट करते हैं. इसके बाद पृथक्करण किया जाता है, इसका अर्थ है कि मेल, फीमेल, कपड़ों के जोड़े को अलग किया जाता है. इसके बाद उनकी संस्था के तमाम स्वयंसेवी ऐसे स्थलों का चुनाव करते हैं, जहां जरूरतमंदों को इन कपड़ों की जरूरत है और वहां जाकर कपड़े वितरित किया जाते हैं. आर्ची ने कहा कि अगर कोई भी इंसान क्लोथ डोनेशन ड्राइव में शामिल होकर नेक काम करना चाहते हैं, तो आप दोपहर 12 बजे से रात 9 बजे तक राजपुर रोड जाखन के कैफे लाटा और रिस्पना पुल के नजदीक सिगड़ी रेस्टोरेंट आ सकते हैं या इंस्टाग्राम https://www.instagram.com/p/DEcSYlwP87j/?igsh=MjkwdjFrbGs2a2pq पर जा सकते हैं.
Location :
Dehradun,Uttarakhand
First Published :
January 22, 2025, 04:40 IST
सर्दियों में रिश्तों की गर्माहट देती मुहिम, दान करें अपने पुराने कपड़े