Last Updated:January 22, 2025, 09:37 IST
Sitamarhi School News: जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए डीएम ने 8वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं.
मौसम
सीतामढ़ी:- जिले में भीषण शीतलहर देखने को मिल रही है. ऐसे में डीएम रिची पांडे ने सीतामढ़ी के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है. डीएम ने इस संबंध में एक लिखित आदेश जारी करते हुए कहा है, कि 23 जनवरी, 2025 तक आठवीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. ठंड को देखते हुए व बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने ये फैसला किया है. आपको बता दें, कि जिले में लगातार ठंड अपना प्रकोप दिखा रही है. ठंड की वजह से जन जीवन काफी प्रभावित हो गया है. जिसके चलते लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है.
8वीं से ऊपर की कक्षाएं रहेंगी चालू
आपको बता दें, डीएम की ओर से दिए गए आदेश के मुताबिक स्कूलों में 8वीं तक के बच्चों की छुट्टी रहेगी, और कक्षा 8 से ऊपर की क्लास सुबह 9 बजे के बाद चलेंगी. ये आदेश 22 जनवरी, 2025 से लेकर 23 जनवरी 2025 तक लागू रहेगा. इस दौरान यदि कोई स्कूल खोलता है, तो उसके ऊपर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.
नियमों का सख्ती से कराया जाए पालन
वहीं डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र सहित सभी नर्सरी और प्री नर्सरी स्कूलों के लिए भी यह आदेश जारी किया है. यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी दोनों तरह के स्कूलों पर लागू होंगे. वहीं दूसरी ओर कक्षा 9 और इसके ऊपर की कक्षा की पढ़ाई जारी रहेगी, और ये कक्षाएं दोपहर साढ़े तीन बजे तक चलेंगी. साथ ही डीएम ने सभी स्कूलों को निर्देशित कर दिया गया है, कि नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
Location :
Sitamarhi,Bihar
First Published :
January 22, 2025, 09:37 IST