Last Updated:January 22, 2025, 09:42 IST
Saif Ali Khan: सैफ अली खान पर 16 जनवरी को हमला हुआ, 5 दिन बाद अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. संजय निरुपम ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाया है. संजय निरुपम ने हिंदी में एक्स पर पोस्ट कर उनके फिटनेस पर सवाल खड़ा किया है.
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर 16 जनवरी को पर जानलेवा हमला हुआ था. इसके बाद उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. बॉलीबुड के नवाब को मंगलवार को पांच दिनों बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं शिवसेना नेता संजय निरुपम ने सैफ के फिटनेस पर सवाल उठाया है. संजय निरुपम ने हिंदी में एक्स पर पोस्ट कर उनके फिटनेस पर सवाल खड़ा किया है.
शिंदे गुट के नेता संजय निरुपम ने X पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘डॉक्टरों का कहना था कि सैफ अली खान की पीठ में 2.5 इंच अंदर तक चाकू घुसा था. संभवत: अंदर ही फंसा था. लगातार 6 घंटे ऑपरेशन चला. यह सब 16 जनवरी की बात है. आज 21 जनवरी है. अस्पताल से निकलते ही इतना फिट? सिर्फ़ 5 दिन में? कमाल है !’
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
January 22, 2025, 09:42 IST
इतना फिट, सिर्फ 5 दिन में?... संजय निरुपम ने सैफ के डिस्चार्ज पर उठाए सवाल