अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया ट्रंप के नाम पर Meme Coins वायरल हो रहे हैं। इन मीम क्वाइन्स के वायरल होते ही 24 घंटे के अंदर इनकी कीमत आसमान छूने लगी। इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को खुद इसे लेकर सफाई देना पड़ा। मंगलवार 21 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को उनके नाम पर वायरल हो रहे 8 अरब डॉलर के Meme Coins प्रोजेक्ट से दूरी बना ली और सफाई देते हुए कहा कि वो इसके बारे में कुछ नहीं जानते हैं।
वहीं, उनकी पत्नी मेलानिया (Melenia) ट्रंप के सोशल मीडिया हैंडल X से उनके नाम के Meme Coin की जानकारी पोस्ट की गई। पोस्ट वायरल होते ही इस मीम क्वाइन्स की कीमत में 12 हजार प्रतिशत तक का इजाफा देखा गया। क्रिप्टो करेंसी मार्केट में इन दिनों मीम वाले क्वाइन्स टॉप ट्रेंड में बने हुए हैं, जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स दिलचस्पी दिखा रहे हैं। आइए, जानते हैं ये Meme Coins क्या होते हैं?
क्यो होते हैं Meme Coin?
Meme Coin एक तरह की क्रिप्टोकरेंसी है, जो इंटरनेट पर वायरल होने वाले मीम्स से बना है। इन मीम्स वाले क्वाइन्स में भी Meme की तरह ही ह्यूमर वाले कैरेक्टर होते हैं। इन मीम्स वाले क्वाइन को कभी-कभी Shitcoin (शिट क्वाइन) भी कहा जाता है, जिसका मतलब है कि ऐसा क्रिप्टोकरेंसी जिसका कोई वैल्यू नहीं है और न ही ऑथेंटिसिटी और यूटिलिटी है। इस तरह से मीम्स वाले क्वाइन को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट की आलोचना करने के लिए भी वायरल किया जाता है।
Elon Musk भी करते हैं यूज
कई बार इस तरह के मीम्स वाले क्वाइन को सोशल करेंसी की तरह भी यूज किया जाता है। Meme coins उस समय से चर्चा में है, जब Tesla के CEO और डोनाल्ड ट्रंप के समर्थक एलन मस्क ने Dogecoin को एंडोर्स करना शुरू कर दिया। Dogecoin को 2013 में कुछ सॉफ्टवेयर इंजीनियर्स ने Doge मीम्स का मजाक उड़ाने के लिए बनाया था। 2021 में 121 Dogecoins को मार्केट में सर्कुलेट किया गया। एलन मस्क 2022 से ही Dogecoin को लेकर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लगातार पोस्ट कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - iPhone SE 4 का First Look देखकर फैंस हुए खुश, मिलेगा यह खास फीचर