Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 16:11 IST
Mahakubh 2025: कुंभ जाने वालों के लिए अच्छी खबर है.आप मुफ्त में प्रयागराज की यात्रा कर सकते हैं. कई संस्थानों द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष सेवा का आयोजन किया जा रहा है.
मऊ: अगर आप मऊ जनपद के निवासी हैं और प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है. यह खबर आपकी यात्रा को न केवल सुविधाजनक बल्कि मनोरंजक भी बना सकती है. खास बात ये है कि आप मु्फ्त में प्रयागराज यात्रा कर कुंभ में स्नान कर सकते हैं.
मुफ्त यात्रा और लंच पैकेट की सुविधा
मां उषा सेवा संस्थान द्वारा श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष सेवा का आयोजन किया जा रहा है. संस्थान के संस्थापक अजय जायसवाल ने बताया कि मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और माघी पूर्णिमा के स्नान के लिए प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को मुफ्त यात्रा और लंच पैकेट की सुविधा दी जाएगी. अगर आप भी कुंभ में स्नान करने का प्लान कर रहे हैं तो फिर ट्रेन और टाइमिंग नोट कर लें.
कहां और कब मिलेगी ट्रेन
मौनी अमावस्या (29 जनवरी 2025, बुधवार)
यात्रा तिथि: 28 जनवरी 2025, मंगलवार
स्थान: घोसी रेलवे स्टेशन
समय: सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक
श्रद्धालु घोसी रेलवे स्टेशन पर स्थापित कैंप से मुफ्त टिकट और लंच पैकेट प्राप्त कर सकते हैं.
बसंत पंचमी (3 फरवरी 2025, सोमवार)
यात्रा तिथि: 2 फरवरी 2025, रविवार
स्थान: कोपागंज रेलवे स्टेशन
समय: सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक
कोपागंज रेलवे स्टेशन पर संस्था द्वारा टिकट और लंच पैकेट की सुविधा उपलब्ध होगी.
माघी पूर्णिमा (12 फरवरी 2025, बुधवार)
यात्रा तिथि: 11 फरवरी 2025, मंगलवार
इंदारा रेलवे स्टेशन: सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक
घोसी रेलवे स्टेशन: सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक
खास बातें
सभी श्रद्धालुओं को निर्धारित समय पर रेलवे स्टेशन पहुंचना होगा. देरी होने पर ट्रेन छूट सकती है, जिसकी जिम्मेदारी संस्था की नहीं होगी.
एक टिकट और एक लंच पैकेट
हर श्रद्धालु को काउंटर से केवल एक टिकट और एक लंच पैकेट दिया जाएगा. अजय जायसवाल ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे यात्रा के समय का ध्यान रखें और संस्थान द्वारा प्रदान की गई सुविधाओं का लाभ उठाएं.
Location :
Mau,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 16:11 IST
ये मौका छूट न जाए...महाकुंभ के लिए फ्री ट्रेन टिकट और लंच पैकेट, जानें टाइमिंग