Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 09:25 IST
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तकरीबन 25 वर्ग किमी. क्षेत्र में शारदा सागर डैम स्थित है. इस डैम के एक किनारे पर खूबसूरत चूका बीच बना है. जो पर्यटकों को गोवा जैसा अनुभव उत्तर प्रदेश में ही देता है.
पीलीभीत: यूपी का पीलीभीत जिला टाइगर रिजर्व के जंगलों के लिए तो फेमस है ही लेकिन यहां कई ऐसे स्पॉट हैं जो पर्यटन के लिहाज से काफी अधिक महत्वपूर्ण हैं. इनमें से एक है पीलीभीत का शारदा सागर डैम, इस स्पॉट पर सनसेट को देखने वालों का जमावड़ा रहता है. लोगों के बीच इसकी बढ़ती दीवानगी को देखते हुए सिंचाई विभाग इसके जीर्णोद्धार का प्लान बना रहा है. डैम के सर्विस रोड पर लाइटिंग के साथ ही साथ यहां बने पार्क को भी विकसित किया जाएगा.
वैसे तो उत्तर प्रदेश के पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सैर करने आने वाले सैलानी मुख्य तौर पर टाइगर का दीदार करने के लिए ही आते हैं. लेकिन टाइगर सफारी के इतर पीलीभीत में तमाम ऐसे टूरिस्ट स्पॉट हैं. जो दूर दराजसे आए पर्यटकों के साथ ही साथ स्थानीय पर्यटकों के लिए भी काफी रोमांचक साबित हो रहे हैं.
UP में गोवा का मजा
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में तकरीबन 25 वर्ग किमी. क्षेत्र में शारदा सागर डैम स्थित है. इस डैम के एक किनारे पर खूबसूरत चूका बीच बना है. जो पर्यटकों को गोवा जैसा अनुभव उत्तर प्रदेश में ही देता है. तो वहीं डैम के दूसरे छोर पर पीलीभीत जिले को उत्तराखंड से जोड़ने वाली सड़क बनी है. शाम को डैम पर सूर्यास्त देखने के शौकीनों का मेला सा लगा रहता है. इसी को देखते हुए अब सिंचाई विभाग की ओर से इस स्पॉट को पर्यटन के लिहाज से विकसित करने की कवायद की जा रही है. डैम के सर्विस रोड पर 71 सोलर लाइट लगवाई जा रही हैं. वहीं निरीक्षण पर आए शारदा सागर खंड के अधिशासी अभियंता मुकेश पोरवाल ने चूका एसएसबी कैंप स्थित पार्क को ऑपरेशनल करने के भी निर्देश दिए.
ऐसे पहुंचें शारदा सागर डैम
अगर आप भी पीलीभीत टाइगर रिजर्व के शारदा सागर डैम के किनारे से सूर्यास्त का अनुभव लेना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको सबसे पहले पीलीभीत जिला मुख्यालय से वेरिफिकेशन प्वाइंट पहुंचना होगा. जहां से जंगल के रास्ते आप शारदा सागर डैम पहुंच सकते हैं. यह डैम पीलीभीत से कुल 53 किमी. की दूरी पर है.
Location :
Pilibhit,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 09:25 IST