Agency:NEWS18DELHI
Last Updated:January 21, 2025, 12:39 IST
नागरिकों में जागरूकता अभियान चलाया जाता है कि कचरा डस्टबिन में ही डालें, लेकिन कभी कभी होता है कि डस्टबिन खुद भर जाता है और कचरा इधर उधर फैलने लगता है.
हैदराबाद: शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाता रहा है. नागरिकों में जागरूकता अभियान चलाया जाता है कि कचरा डस्टबिन में ही डालें, लेकिन कभी कभी होता है कि डस्टबिन खुद भर जाता है और कचरा इधर उधर फैलने लगता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) के द्वारा शहर में एक हज़ार स्मार्टबिन लगाएं जायेंगे, जिसमें कचरा भर जाने के बाद सायरन बजेगा.
क्या है स्मार्ट डस्टबिन
यह आम डस्टबिन की तरह ही है बस इसमें थोड़ा बदलाव किया गया है. 450 से 500 किलोग्राम की क्षमता वाले इस डस्टबिन में एक सेंसर लगा होगा जो इसके भर जाने बाद अधिकारियों को अलर्ट कर देगा जिसके बाद उससे साफ कर दिया जाएगा. आमतौर पर डस्टबिन भर जाने के बाद कचरा वहीं फ़ैला रहता है और लोग उसमे और कचरा फेकते रहते हैं, जिसे गंदगी और बढ़ जाती है और बीमारी पैदा होती है.
स्मार्ट डस्टबिन में कचरा भरते ही बजेगा सायरन
जीएचएमसी अधिकारियों के अनुसार शहर के अलग अलग हिस्सों मे 1,000 स्मार्ट डस्टबिन लगाए जाएंगे. एक बार जब ये भर जायेंगे, तो सेंसर पिकअप ट्रकों को अलर्ट कर देगा जो मौके पर जाकर उसे खाली कर देंगे. हर एक डिब्बे का एक आईडी नंबर होगा जिससे उनके लोकेशन का पता चलेगा. इस पूरे प्रक्रिया की निगरानी जीएचएमसी मुख्यालय में कंट्रोल रूम द्वारा किया जायेगा. अधिकारियों के अनुसार हैदराबाद शहर में स्मार्टबिन लगाने के जगह की पहचान शूरू हो चुकी है. ये कूड़ेदान उन जगहों पर लगाए जाएंगे जहां दूकान या रेस्टोरेंट हों, कूड़ेदान लगाते समय स्थानीय लोगों से सुझाव लिया जाएगा.
Location :
Hyderabad,Hyderabad,Telangana
First Published :
January 21, 2025, 12:38 IST
कचरे की समस्या से मुक्ति दिलाएगा स्मार्ट डस्टबिन, कचरा खुद बोलेगा- मुझे हटाओ