Agency:News18 Rajasthan
Last Updated:January 21, 2025, 16:16 IST
CSIR-CEERI पिलानी के वैज्ञानिकों ने IoT-सक्षम पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक विकसित की है. जिससे छोटे अस्पतालों और क्लीनिकों में भी इसका इस्तेमाल संभव होगा. इस तकनीक का व्यावसायिक उत्पादन येलो मेडिप्लस प्राइवेट लिमिट...और पढ़ें
झुंझुनूं. सीएसआईआर-सीरी पिलानी के वैज्ञानिकों ने IoT-सक्षम पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक विकसित की है. इस तकनीक से जटिल सर्जरी को सुरक्षित और प्रभावी बनाया जा सकेगा. यह तकनीक विशेष रूप से भारत के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने में मददगार साबित होगी.
यह पोर्टेबल एंडोस्कोप मिनिमली इनवेसिव सर्जरी के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. जिससे मरीजों को कम दर्द होता है और वे जल्दी स्वस्थ हो सकते हैं. नए उपकरण की खास बात यह है कि यह पारंपरिक एंडोस्कोप की तुलना में छोटा और हल्का है. इसमें IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स) कनेक्टिविटी की सुविधा है, जिससे डॉक्टर दूर बैठे मरीजों का इलाज कर सकते हैं और विशेषज्ञों से तुरंत सलाह ले सकते हैं. उपकरण में हाई-रिजोल्यूशन इमेजिंग सिस्टम लगा है, जो सर्जरी के दौरान स्पष्ट और उच्च गुणवत्ता वाली तस्वीरें प्रदान करता है. सबसे बड़ी बात यह है कि यह उपकरण किफायती है. जिससे छोटे अस्पतालों और क्लीनिकों में भी इसका इस्तेमाल संभव होगा.
दुनिया भर में डालेगा प्रभाव
यह डिवाइस इसके साथ जुड़े अन्य उपकरणों की सहायता से रियल टाइम मॉनिटरिंग के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी देता है. जिससे सर्जरी सटीक और अधिक प्रभावी होती है और मानव त्रुटियों को कम किया जाता है. CSIR-CEERI पिलानी के निदेशक डॉ. पीसी पंचारिया ने बताया- इस IoT-सक्षम पोर्टेबल एंडोस्कोप तकनीक को येलो मेडी प्लस प्राइवेट लिमिटेड को ट्रांसफर किया गया था. यह हमारी स्वदेशी, उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा तकनीक बनाने के प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम है. इस तकनीक के साथ, हम पूरे देश में रोगी देखभाल में सुधार करने में योगदान देने की उम्मीद करते हैं. वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. सत्यम श्रीवास्तव ने कहा-इस तकनीक के विकास की यात्रा चुनौतीपूर्ण लेकिन संतोषजनक रही. यह वर्षों के अनुसंधान और सहयोग का परिणाम है. मुझे विश्वास है कि यह उत्पाद स्वास्थ्य देखभाल क्षेत्र में केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक स्थायी प्रभाव डालेगा.
Location :
Jhunjhunu,Jhunjhunu,Rajasthan
First Published :
January 21, 2025, 16:16 IST