Agency:moneycontrol
Last Updated:January 21, 2025, 16:19 IST
Budget 2025 Stock Picks: बजट से पहले प्रकाश गाबा और नरेंद्र सोलंकी ने कुछ शेयरों और कुछ सेक्टर्स के नाम सुझाए हैं. इनका कहना है कि अगर आप बजट से पहले निवेश करना चाहते हैं तो इन शेयरों में दांव लगा सकते हैं.
Budget Stock Picks: केंद्रीय बजट का समय नजदीक आ गया है. संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा और यह 4 अप्रैल तक प्रस्तावित है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) 1 फरवरी, 2025 यानी शनिवार आम बजट पेश करेंगी. ऐसे में हर किसी के दिल में है कि बजट में किन शेयरों पर दांव लगाया जाए.
बजट से पहले prakashgaba.com के प्रकाश गाबा और मार्केट एक्सपर्ट नरेंद्र सोलंकी ने कुछ शेयरों और कुछ सेक्टर्स के नाम सुझाए हैं. इनका कहना है कि अगर आप बजट से पहले निवेश करना चाहते हैं तो इन शेयरों में दांव लगा सकते हैं.
गोदरेज कंज्यूमर के शेयर पर दांव लगाने की सलाह
प्रकाश गाबा का कहना है कि बजट के नजरिए से गोदरेज कंज्यूमर का शेयर बहुत अच्छा लग रहा है. ये शेयर करीब 5 महीने से स्विंग टॉप टू स्विंग लो बना हुआ है. इस शेयर में बाउंस के लिए अच्छी जगह दिख रही है. ये शेयर अभी 1170 रुपये के आसपास दिख रहा है. शेयर में 1120 रुपये का स्टॉप लॉस लगाएं. ये शेयर 1400 रुपये तक जाता दिख सकता है.
रेलवे और डिफेंस सेक्टर पर नजर
नरेंद्र सोलंकी का कहना है कि बजट के पहले रेलवे और डिफेंस जैसे हाई बीटा सेक्टर चर्चा में रहेंगे. लेकिन सेफ दांव खेलने के लिए नजरिए से सरकार के रूरल फोकस वाले थीम पर नजर रखने की सलाह होगी. इस बीच 8वां वेतन आयोग भी लागू होने वाला है. इसका सबसे ज्यादा फायदा खपत वाले सेक्टर हो ही होगा. इस वजह से सोलंकी की आईटीसी पर दांव लगाने की सलाह है. उनका कहना है कि ये शेयर जल्दी ही हमें 560 रुपये का लेवल छूते नजर आ सकता है. फिलहाल अभी ये शेयर 440 रुपये के आसपास दिख रहा है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
January 21, 2025, 16:19 IST