Last Updated:January 21, 2025, 16:16 IST
IND vs ENG 1st T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच में पेस बॉलर्स का जलवा दिख सकता है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में 4 तूफानी पेसर्स को जगह दी है.
नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी20 मैच में पेस बॉलर्स का जलवा दिख सकता है. इंग्लैंड ने इस मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन जारी कर दी है. उसने प्लेइंग इलेवन में 4 तूफानी पेसर्स को जगह दी है. इनमें 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करने वाले गेंदबाज शामिल हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज 22 जनवरी से शुरू हो रही है. सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा. इंग्लैंड ने भले ही एक दिन पहले ही अपने 11 खिलाड़ियों के नाम सार्वजनिक कर दिए हों. भारतीय टीम ऐसा नहीं करेगी. भारतीय टीम ज्यादातर मैच से कुछ घंटे पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन की जानकारी देती है.
इंग्लैंड की टीम में ओवरऑल 7 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो नियमित गेंदबाजी करते हैं. इनमें तीन स्पिनर आदिल राशिद, लियाम लिविंगस्टन और जैकब बेथल शामिल हैं. इनके अलावा जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड पेस अटैक शामिल हैं. मार्क वुड जब लय में होते हैं तो 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से बॉलिंग करते हैं.
इंग्लैंड की प्लेइंग XI: बेन डकेट, फिल साल्ट, जॉस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 21, 2025, 16:16 IST