Last Updated:January 21, 2025, 16:20 IST
Ratlam Latest News : रतलाम पुलिस वड़ोदरा होते हुए इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंची थी. रेलवे स्टेशन के पास दो युवक हाथ में आईफोन लेकर और बैग टांगे जा रहे थे. शक होने पर पुलिस ने दोनों को रुकवाया. युवकों ने कहा कि वे शॉ...और पढ़ें
रतलाम. रतलाम पुलिस ने दीनदयाल नगर में रहने वाले व्यापारी सुनील मूणत के घर हुई करीब 65 लाख से अधिक की चोरी का 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया. पुलिस ने 10 लाख रुपये नकद सहित 65 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात आरोपियों से बरामद किए हैं. चोरी का मास्टरमाइंड घर का पुराना नौकर पवन ही निकला. उसने अपने दो साथियों से अपने ही पुराने मालिक सुनील मूणत के घर में चोरी करवाई थी. चोरी के समय पूरा परिवार घर में शादी की वजह से मैरिज गार्डन में मौजूद था. आरोपी पवन भी मैरिज गार्डन में ही मौजूद था. शनिवार रात 12.30 बजे जब परिवार के सदस्य घर लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला. अगले दिन रविवार सुबह बेटे की शादी थी लेकिन चोरी की वारदात से उनके होश उड़ गए.
मौके का फायदा उठाकर उसने अपने दो दोस्तों को अपने ही पुराने मालिक के घर चोरी करने भिजवा दिया. बदमाश बीते 6 माह से अपने ही मालिक के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए रैकी कर रहे थे. घर के पिछले हिस्से से किचन की खिड़की का कांच तोड़कर दाखिल हुए. बिना ताला तोड़े ही अलमारी में रखा 65 लाख का माल लेकर फरार हो गए.
एसपी अमित कुमार ने कंट्रोल रूम में बताया, ‘वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस की 9 अलग-अलग टीम बनाई गईं. 500 से अधिक सीसीटीवी खंगाले गए. घटना का सीन रिक्रिएट किया. पुलिस को शुरुआत से ही घर के नौकरों पर शक था. पुलिस ने आरोपी नौकर पवन (25) निवासी मोखमपुरा बाजना से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया. उसने अपने दो साथियों अनिल पिता रतन डामोर और अमृतलाल पिता भूरालाल देवड़ा निवासी तेरमा बाउड़ी शिवगढ़ जिला रतलाम के नाम उगले.’
एसपी ने बताया चोरों का नाम पता चलते ही पुलिस टीम उनके पीछे लग गई. दोनों बदमाश चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद रतलाम रेलवे स्टेशन पहुंचे. वहां से उज्जैन जाने के लिए टिकिट ली लेकिन घबराहट में वड़ोदरा की ट्रेन में बैठ गए. वड़ोदरा से वापस लौटकर इंदौर आ गए. इंदौर में दोनों ने चोरी गए पैसों में से दो आई फोन खरीदे. बचे हुए रुपयों से भी कुछ और सामान खरीदने वाले थे लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया.
एसपी कुमार ने बताया, ‘नौसिखिया चोरों को समझ ही नहीं आ रहा था कि इतने सारे रूपयो का आखिर करना क्या है. पुलिस ने रतलाम बड़ौदा और इंदौर रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी खंगाले. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोने-चांदी के जेवरात, दो आई फोन, 10 लाख 50 हजार रुपये नकद समेत करीब 65 लाख रुपये का सामान बरामद किया.’
Location :
Ratlam,Madhya Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 16:20 IST
आईफोन लेकर घूम रहे थे 2 युवक, पुलिस ने पूछा - कौन हो? तलाशी लेते ही उड़े होश