दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा। वहीं 8 फरवरी को चुनाव के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। इस बीच दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बयान देते हुए कहा है कि जिस प्रकार से रामायण की गलत व्याख्या और हमारे धर्म का अपमान करने की कोशिश अरविंद कजेरीवाल द्वारा की गई है, ये पहली बार नहीं है। ये अधर्मी लोग हैं। कल इन्होंने कहा है कि राक्षस सोने का हिरण बनकर आया था, ये अभी तक शीशमहल के गोल्ड प्लटलेट सोने से बाहर नहीं आए हैं। आज हम यहां क्षमा मांगने आए हैं कि रामायण की गलत व्याख्या हई है और हम आज उपवास करेंगे।
केजरीवाल का दिल्लीवासियों से वादा
आम आदमी पार्टी (AAP) सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने चुनाव के मद्देनजर युवाओं से वादा किया है कि अगर उनकी पार्टी दिल्ली में दोबारा सत्ता में आती है तो उनकी प्राथमिकता युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना होगा। सोमवार को दिल्ली विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र में एक जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘मैं जो सबसे बड़ा काम करने जा रहा हूं, वह है रोजगार देने का, जो मेरी प्राथमिकता में शामिल है। मैं अपने युवाओं के लिए रोजगार की व्यवस्था करूंगा। हमारे युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने का वादा है मेरा।’’
केजरीवाल ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार की उपलब्धियों को बताया, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे लोगों को मुफ्त बिजली, पानी और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के साथ-साथ सरकारी विद्यालयों की स्थिति में सुधार किया। केजरीवाल ने कहा, “हम मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवा और अच्छी सरकारी शिक्षा प्रदान कर रहे हैं। आप उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा जैसे भाजपा शासित राज्यों में अपने रिश्तेदारों को फोन करके पूछ सकते हैं कि क्या उनका बिजली बिल जीरो का आता है।’