Agency:News18 Uttarakhand
Last Updated:January 21, 2025, 12:59 IST
Bhimtal Accident: राहुल हल्द्वानी से डंपर में रेत भरकर अल्मोड़ा के लमगड़ा जा रहा था. रात करीब 12 बजे भीमताल में ठंडी सड़क पर वह डंपर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन भीमताल झील में जा गिरा.
भीमताल झील में गिरा रेत से भरा ट्रक.
भीमताल. उत्तराखंड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वहीं अब नैनीताल जिले के भीमताल से रात के समय एक ट्रक के अनियंत्रित होकर झील में गिरने की खबर आ रही है. हादसे में चालक की मौत हो गई. हल्द्वानी से रेत भरकर ट्रक अल्मोड़ा के लमगड़ा जा रहा था, जो देर रात करीब 12 बजे भीमताल टीआरसी मोड़ के पास अनियंत्रित होकर सीधा झील में जा गिरा. जिसके बाद इलाके से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर चालक को रात में ही झील से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान ग्राम चौरलेख, धारी निवासी राहुल कुमार पुत्र कैलाश चंद्र के रूप में हुई है. मृतक की उम्र 28 साल थी. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. राहुल हल्द्वानी से डंपर में रेत भरकर लमगड़ा जा रहा था. देर रात करीब 12 बजे भीमताल ठंडी सड़क पर राहुल डंपर से नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधा भीमताल झील में जा गिरा. पानी के अंदर चालक डंपर में बुरी तरह से फंस गया, जिस वजह से उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंचे राहतकर्मियों ने राहुल को डंपर से बाहर निकाला और फौरन अस्पताल लेकर गए, जहां भीमताल अस्पताल के डॉक्टर रोहित ग्रोवर ने उसे सीपीआर दिया. उसके शरीर में कोई असर न होने के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
रोते बिलखते रहे परिजन
भीमताल में हुई इस दुर्घटना में चालक राहुल कुमार की दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद चालक के घर में कोहराम मच गया. चालक की मौत के बाद भीमताल सीएचसी पहुंचे परिजनों ने बताया कि 28 वर्षीय राहुल अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए. भीमताल के थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने कहा कि देर रात उन्हें ठंडी सड़क के पास एक डंपर के भीमताल झील में गिरने की सूचना मिली थी. जिसके बाद रात में ही एसडीआरएफ के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. चालक को वाहन से निकालकर भीमताल सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
Location :
Nainital,Uttarakhand
First Published :
January 21, 2025, 12:59 IST
भीमताल झील में गिरा रेत भरा डंपर, वाहन में फंसने से चालक की मौत