Last Updated:January 21, 2025, 13:10 IST
Urfi javed News: अभिनेत्री उर्फी जावेद जब राजस्थान के जवाई घूमने पहुंची, और उन्होंने यहां के राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लिया, तो वह कहती नजर आईं, कि यहां के खाने ने उन्हें डाइट भुलवा दी. वहीं उर्फी ने यहां के प...और पढ़ें
जवाई में उर्फी जावेद
पाली:- राजस्थान की संस्कृति और खातिरदारी के साथ-साथ यहां के खान पान से अगर एक बार कोई रूबरू हो जाए, तो वह उसको कभी भुला नहीं पाता और इसकी तारीफ करता नहीं थकता. ऐसे ही हुआ कुछ फेमस अभिनेत्री उर्फी जावेद के साथ. जब वह राजस्थान के जवाई घूमने पहुंची, और उन्होंने यहां के राजस्थानी व्यंजनों का आनंद लिया, तो वह कहती नजर आईं, कि यहां के खाने ने उन्हें डाइट भुलवा दी. पिछले एक साल में जितना नहीं खाया उतना यहां खा लिया. वहीं दूसरी ओर उर्फी 400 सीढ़ियां चढ़कर जवाई के प्रसिद्ध कॉम्बेश्वर महादेव मंदिर भी पहुंची. जहां उन्होंने पूजा-अर्चना भी की.
इस होटल में ठहरी थीं उर्फी
दरअसल जब मॉडल और एक्ट्रेस उर्फी जावेद राजस्थान के पाली जिले में आने वाले जवाई पहुंची, तो वहां उन्होंने चार दिनों तक शानदार सफारी एडवेंचर का लुफ्त तो उठाया ही साथ ही साथ उन्होंने दाल-बाटी और चूरमा समेत अन्य राजस्थानी व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया. इतना ही नहीं पहाड़ियों के बीच चाय की चुस्कियां भी लीं. वह अपनी बहन डोली जावेद और फैशन डिजाइनर मित्र श्वेता कोर के साथ आईं थी. उर्फी बेड़ा के पास स्थित होटल चितागढ़ में ठहरी थीं.
परिवार के साथ आएंगी यहां
उर्फी जावेद का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें वह कह भी रही हैं, कि यहां की रातें बेहद ठंडी थीं, लेकिन लेपर्ड देखने का अनुभव शानदार रहा. उन्होंने स्थानीय लोगों की मेहमाननवाजी की तारीफ करते हुए भी कहा, कि वे जल्द ही अपने परिवार के साथ फिर से यहां आएंगी. ऐसे में यह कहा जा सकता है, कि राजस्थान की खातिरदारी और पाली का जवाई सफारी है ही इतना शानदार की एक बार कोई आए तो दुबारा जरूर आता है.
एक साल में जितना नहीं खाया यहां खा लिया
आपको बता दें, कि राजस्थान का दाल बाटी चूरमा इतना टेस्टी होता है, कि वाह वाह कहे बिना कोई थकता नहीं है, और बिल्कुल ऐसा ही हुआ उर्फी जावेद के साथ. उन्होंने इसका जब स्वाद चखा तो यहां तक कह दिया कि यहां के खाने ने उन्हें अपनी डाइट भुलवा दी. उन्होंने कहा, कि एक साल में जितना नहीं खाया, उतना यहां खा लिया. यहां के पिज्जा की भी उन्होंने विशेष तारीफ की.
400 सीढ़ियां चढ़कर पहुंची कॉम्बेश्वर महादेव मंदिर
जवाई की बात करें तो यहां पर प्रसिद्ध कॉम्बेश्वर महादेव मंदिर है, जिसकी लोगों के बीच काफी मान्यता है. जब उर्फी जावेद को इसका पता चला, तो उर्फी ने 400 सीढ़ियां चढ़कर जवाई के प्रसिद्ध कॉम्बेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक दिलचस्प वीडियो भी शेयर किया, जिसमें एक बंदर पत्ता गोभी खाते हुए नजर आया. उनका यह सफारी एडवेंचर रविवार सुबह खत्म हुआ.
First Published :
January 21, 2025, 13:10 IST
क्यों Urfi Javed पहुंची राजस्थान के इस प्रसिद्ध मंदिर में पूजा करने! जानिए वजह