JEE Main 2025: जो उम्मीदवार जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा में शामिल होंगे उन सभी के लिए एक खबर है। कल यानी 22 जनवरी 2025 से जेईई मेन 2025 जनवरी सेशन की परीक्षा शुरू होने को है। इस परीक्षा के लिए स कोड संबंधी स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, हालांकि कोई अनिवार्य यूनिफॉर्म नहीं है, लेकिन उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच के दौरान असुविधाओं से बचने के लिए कुछ खास नियमों का पालन करना होगा। ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए प्वाइंट्स के माध्यम से इसके लिए ड्रेस कोड समेत जरूरी गाइडलाइंस को पढ़ सकते हैं।
JEE Main 2025: ड्रेस कोड
उम्मीदवारों को मेटल की वस्तुओं से बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि ये तलाशी के दौरान बाधा डाल सकती हैं। परीक्षा के दौरान आराम सुनिश्चित करने के लिए कपड़े मौसम के अनुकूल और हल्के होने चाहिए।
मेल कैंडिडेट्स के लिए
- बकल या अलंकरण जैसे धातु के घटकों वाले कपड़े पहनने से बचें।
- टोपी, मफलर या किसी भी तरह का सिर ढकने वाला कपड़ा पहनने से बचें।
- मौसम के हिसाब से हल्के और हवादार कपड़े चुनें।
- चेन, कंगन या अंगूठी जैसे आभूषणों का इस्तेमाल सख्त वर्जित है।
- मोटे तलवों वाले जूते पहनने से बचें
- कैंडिडेट्स को साधारण सैंडल या चप्पल पहनने की सलाह दी जाती है।
फीमेल कैंडिडेट्स के लिए
- स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ या कोई भी ऐसा कपड़ा न पहनें, जिससे चेकिंग के दौरान देरी हो सकती है।
- अंगूठी, झुमके या कंगन सहित आभूषण या धातु की वस्तुएं न पहनें।
- मौसम के अनुकूल सरल, आरामदायक कपड़े चुनें।
- चश्मा या भारी आभूषण जैसी एसेसरीज़ की परमिशन नहीं है।
जरूरी गाइडलाइंस
- उम्मीदवार अपने परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम के अनुसार पहुंचे ताकि एंट्री में कोई समस्या न हो।
- उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड को ले जाना न भूलें, बिना प्रवेश पत्र के एंट्री नहीं मिलेगी।
- उम्मीदवार एडमिट कार्ड के साथ अपनी एक आईडी को भी अवश्य लेकर जाएं।
ये भी पढ़ें- JEE Main 2025: जेईई मेन एग्जाम से पहले बदल गया ये परीक्षा केंद्र, जारी किया गया नोटिस