Last Updated:January 21, 2025, 13:05 IST
Chhattisgarh Naxal Encounter: पिछले 30 साल से यह नक्सली संगठन में सक्रिय था. हाल ही के दिनों में इसकी जिम्मेदारी थी कि जो काडर बचे हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ से सेफ रूट मुहैया करवरकर उड़ीसा भागने में मदद करे. छत्तीस...और पढ़ें
गरियाबंदः पिछले दो दिनों से छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने कई नक्सलियों को मार गिराया है, जिसमें एक हार्डकोर नक्सली भी शामिल है. इस नक्सली की पहचान जयराम उर्फ अप्पाराव के रूप में हुई है, जिसपर 1 करोड़ रुपये का ईनाम था. जयराम नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी का मेंबर था. नक्सलियों पर जब बस्तर और सुकमा में लगातार दबाव बढ़ रहा था तो जयराम गरियाबंद इलाके में सक्रिय होकर नक्सलियों को छत्तीसगढ़ से उड़ीसा भागने में मदद कर रहा था.
पिछले 30 साल से यह नक्सली संगठन में सक्रिय था. हाल ही के दिनों में इसकी जिम्मेदारी थी कि जो काडर बचे हैं, उन्हें छत्तीसगढ़ से सेफ रूट मुहैया करवरकर उड़ीसा भागने में मदद करे. छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और उड़ीसा के मलकानगिरी में जयराम पिछले कई दिनों से सक्रिय था. जयराम पर कई बड़े नक्सली हम लोग के मास्टरमाइंड होने का आरोप है. इसमें हाल ही में हुए बीजापुर नक्सली हमले, 2010 में सीआरपीएफ जवानों पर हुआ हमला और 3 साल पहले छत्तीसगढ़ में हुए अर्धसैनिक बलों पर हमला शामिल है. बता दें कि सुरक्षाबलों द्वारा जबसे नक्सलियों के खिलाफ बड़े स्तर पर ऑपरेशन चलाया जा रहा है, तब से बस्तर संभाग में मौजूद नक्सली ओडिशा की तरफ भाग रहे हैं, जिसमें अप्पाराव उर्फ जयराम उनकी मदद कर रहा था.
First Published :
January 21, 2025, 13:05 IST
मारा गया नक्सलियों का बाप, अप्पाराव का खेल खत्म, 1 करोड़ का था ईनाम