Last Updated:January 21, 2025, 13:09 IST
SSC MTS Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 जारी करने की तैयारी में है. एसएससी एमटीएस सरकारी रिजल्ट 2024 से जुड़ा हर जरूरी नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इन दिनों...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- एसएससी एमटीएस रिजल्ट जल्द होगा जारी.
- लाखों उम्मीदवारों को है सरकारी रिजल्ट का इंतजार.
- रिजल्ट के लेटेस्ट अपडेट्स ssc.gov.in पर करें चेक.
नई दिल्ली (SSC MTS Result 2024). कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी एमटीएस रिजल्ट डेट के बारे में कोई सूचना जारी नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि एसएससी एमटीएस और हवरलदार भर्ती परीक्षा का रिजल्ट बहुत जल्द ssc.gov.in पर अपलोड कर दिया जाएगा. एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा 30 सितंबर, 2024 से 14 नवंबर, 2024 के बीच देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी (SSC MTS 2024).
एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा 2024 के जरिए कुल 9583 रिक्त पदों पर योग्य उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी. इस भर्ती परीक्षा के लिए 57 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया था. अब ये सभी एसएससी एमटीएस रिजल्ट 2024 पर लेटेस्ट अपडेट का इंतजार कर रहे हैं (SSC MTS Sarkari Result). एसएससी एमटीएस और हवलदार पद पर हुई परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 29 नवंबर को जारी की गई थी. इस पर आपत्तियां दर्ज करवाने के लिए 2 दिसंबर 2024 तक का वक्त दिया गया था.
SSC MTS Exam Pattern: 15 भाषाओं में हुई थी परीक्षा
एसएससी एमटीएस कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीई) है. इसे 15 भाषाओं में आयोजित किया गया था- हिंदी, अंग्रेजी और 13 क्षेत्रीय भाषाएं. एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा को 2 अनिवार्य सत्रों में बांटा गया था. दोनों सत्र 45-45 मिनट यानी कुल 90 मिनट अवधि के थे. दोनों सत्रों की परीक्षा एक ही दिन आयोजित की गई थी. एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा में वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय, दोनों टाइप के सवाल थे. दूसरे सत्र की परीक्षा में गलत जवाब पर निगेटिव मार्किंग (-1) का प्रावधान है.
SSC MTS Result 2024: एसएससी एमटीएस सरकारी रिजल्ट कैसे चेक करें?
एसएससी एमटीएस सरकारी रिजल्ट 2024 (SSC MTS Sarkari Result 2024) चेक करने के लिए नीचे लिखे स्टेप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं-
1- एसएससी एमटीएस और हवलदार भर्ती परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद उसे चेक करने के लिए कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर विजिट करना होगा.
2- फिर लॉगिन लिंक पर क्लिक करके वहां मांगी गईं डिटेल्स एंटर करनी होंगी.
3- इतना करते ही एसएससी सरकारी रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.
4- एसएससी एमटीएस भर्ती परीक्षा परिणाम 2024 चेक करके उसे डाउनलोड कर लें.
5- आप फ्यूचर रेफरेंस के लिए उसका प्रिंटआउट निकालकर रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें- UP में सरकारी नौकरी का मौका, जूनियर असिस्टेंट भर्ती की वैकेंसी में गजब इजाफा
First Published :
January 21, 2025, 13:09 IST