Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 16:23 IST
Seema Haider Latest News: सीमा हैदर सोशल मीडिया में चर्चा में बनी रहती हैं. इस बीच महाकुंभ में नए-नए लोग वायरल हो रहे हैं उस बीच पहले वायरल हुए लोगों की सुध ली गई. उनमें से हम आपको सीमा हैदर का अपडेट बता रहे है...और पढ़ें
पाकिस्तानी सीमा हैदर ने महाकुंभ में कर दिया ऐसा दान: जिसकी हो रही चारों तरफ चर्च
ग्रेटर नोएडा: पाकिस्तान से भाग कर भारत आई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं. सीमा हैदर ने महाकुंभ में अपनी श्रद्धा दिखाने का एक अनूठा तरीका चुना है. दरअसल, सीमा गर्भावस्था की वजह से खुद प्रयागराज नहीं जा पा रही है. ऐसे में सीमा ने अपने वकील एपी सिंह के जरिए संगम में 51 लीटर गाय का दूध अर्पित करने का फैसला लिया है.
जानकारी के अनुसार 32 साल की सीमा 2023 में अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आई थी. वह ग्रेटर नोएडा के रहने वाले सचिन मीणा के साथ रबूपुरा कस्बे में रह रही है. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेम पबजी जरिए हुई थी. इसके बाद दोनों ने विवाह कर लिया.
सीमा हैदर ने महाकुंभ को लेकर दिया बयान
सीमा हैदर ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि महाकुंभ में लोगों की गहरी आस्था जुडी हुई हैं. उन्होंने आगे कहा, “मैं जरूर जाऊंगी गंगा स्नान करने. मैंने अपने वकील के जरिए प्रयागराज संगम में दूध अर्पित करने की अपील की है.
भारतीय संस्कृति से जुड़ चुकी हैं सीमा
सीमा हैदर की चर्चा जुलाई 2023 में तब हुई थी जब भारतीय अधिकारियों ने उन्हें ग्रेटर नोएडा में सचिन मीणा के साथ रहते हुए पाया था. इतना ही नहीं कराची से भारत आने के बाद सीमा अपने जीवन को काफी बदल चुकी हैं और अब वह भारतीय संस्कृति में पूरी तरह जुड़ती हुई नजर आ रही हैं.
सीमा हैदर के प्रेग्नेंसी के कारण उनके पति सचिन मीणा भी महाकुंभ नहीं जा सके हैं. सचिन ने कहा, “मैं महाकुंभ नहीं जा सकता क्योंकि सीमा हैदर अभी पेट से हैं लेकिन मैं अपने बड़े भैया वकील साहब AP सिंह के जरिए 51 लीटर दूध संगम में अर्पित करने के लिए अपील की है और उनके जरिए दूध भिजवा रहा हूं.”
Location :
Greater Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 16:23 IST
पाकिस्तानी सीमा हैदर इस वजह से नहीं जाएंगी महाकुंभ मेला, भेजेंगी ये स्पेशल दान