Agency:News18 Bihar
Last Updated:January 21, 2025, 16:21 IST
Patna Mobile Pink Toilet and Loo Cafe: पटना में गणतंत्र के दिवस के अवसर पर लोगों को एक खास झांकी देखने को मिलेगी. यह झांकी मोबाइल पिंक टॉयलेट और लू कैफे की होगी. इसको कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर शहर की पुरानी और ...और पढ़ें
पटना. गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को आयोजित होने वाली परेड में पिंक टॉयलेट को बढ़ावा देने के लिए पटना नगर निगम की तरफ से झांकी निकाली जा रही है. परेड में इस बार झांकी के रूप में मोबाइल पिंक टॉयलेट और लू कैफे की भी झलक दिखेगी. इसके साथ ही महिला कर्मचारी परेड में इसके प्रयोग और फायदों के बारे में बताती नजर आएंगी. टॉयलेट की विशेषता यह है कि यह कबाड़ से जुगाड़ की थीम पर शहर की पुरानी और बेकार बसों का जीर्णोद्धार कर बनाया गया है. पुरुष के लिए लू कैफे और महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट पूरी तरह से नि:शुल्क है.
शहर में है 6 मोबाइल पिंक टॉयलेट
पटना नगर निगम द्वारा 6 मोबाइल पिंक टॉयलेट संचालित की जा रही है. इनमें चार्जिंग प्वाइंट, कैंटीन, वॉश बेसिन, चाइल्ड डे केयर, रेस्टोरेंट, रेस्ट रूम, सेनेटरी मशीन और टॉयलेट की सुविधाएं उपलब्ध है. पिंक टॉयलेट का संचालन भी महिला कर्मचारियों द्वारा किया जाता है, जबकि साफ-सफाई का जिम्मा महिला स्वच्छांगिनी को सौंपा गया है. इसके साथ ही इसमें फूड कोर्ट की भी व्यवस्था है.
आधे हिस्से में बना है फूड कोर्ट
नगर निगम ने विशेष रूप से बसों को तैयार किया है. सेनेटरी नैपकीन और वेंडिंग मशीन की व्यवस्था के साथ ही बस के पिछले हिस्से में फूड कोर्ट बनाया गया है. इसमें फास्ट फूड, कॉफी, दूध, बिस्कुट और अन्य खाने-पीने की चीजें मिल रही है. ये बसें विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों पर तैनात की जाती है, जहां अधिक भीड़ आती है. अभी मरीन ड्राइव, तारा मंडल, मौर्या लोक, गांधी मैदान आदि जगहों पर लगाया जा रहा है.
सम्मान का प्रतीक बना पिंक टॉयलेट
भीड़-भाड़ वाले इलाकों में महिलाओं को अक्सर टॉयलेट जाने में हिचकिचाहट होती थी, लेकिन अब ऐसी किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. इन्हें सुरक्षित महसूस कराने के लिए ये टॉयलेट बनाए गए हैं. साथ ही स्कूल, काम और सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है. परेड में इसको शामिल करने का मकसद महिलाओं को इसके प्रयोग के प्रति जागरूक करना है.
First Published :
January 21, 2025, 16:21 IST