Last Updated:January 21, 2025, 09:25 IST
Effect of Mars successful joined life: ज्योतिश शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह का असर कई तरह से व्यक्ति के जीवन में पड़ता है. कुंडली में मंगल कमजोर हो, तो आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां, शारीरिक कष्ट आ सकते हैं. मंगल ग्...और पढ़ें
Mars transit and its effect successful emotion and joined life: मंगल ग्रह को आक्रामक और पापी ग्रह कहा जाता है. कई कार्यों में मंगल की स्थिति को देखना बहुत जरूरी माना जाता है. ज्योतिश शास्त्र के अनुसार, मंगल ग्रह का असर कई तरह से व्यक्ति के जीवन में पड़ता है. कभी सकारात्मक तो कभी नकारात्मक असर भी लोगों के जीवन में मंगल ग्रह का पड़ता है. जब सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो व्यक्ति की जिंदगी समृद्ध होती है. भौतिक सुख, वाहन आदि की कमी नहीं होती. नेतृत्व क्षमता बेहतर होती है. व्यक्ति महत्वाकांक्षी होता है. वहीं, आपकी कुंडली में मंगल कमजोर हो, उसकी स्थिति खराब हो तो आपके जीवन में आर्थिक परेशानियां आ सकती हैं. कई तरह के शारीरिक कष्ट हो सकते हैं. मंगल ग्रह कई बार रिश्तों में भी दूरियां ला देता है. लोगों की खुशहाल जिंदगी को बर्बाद कर सकता है.
21 तारीख से मंगल रिश्तों में लाएगा तूफान?
आज 21 तारीख से कुछ लोगों की लव लाइफ, शादीशुदा जिंदगी में मंगल तूफान ला सकता है. एस्ट्रोलॉजर आनंद शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वे कुछ खास तारीख में जन्मे लोगों को अपने रिश्तों को संभालने की सलाह दे रहे हैं. वे कहते हैं कि जिन लोगों का जन्म 2, 4, 5, 7, 8, 11, 13, 16, 18, 21, 22, 25, 28, और 31 तारीख को हुआ है, उनके रिश्ते में आ सकती है दरारा. ऐसे लोगों को अपनी लव लाइफ, शादीशुदा जिंदगी को संभालने की जरूरत है वरना उनके हंसते-खेलते जीवन में आ सकता है भूचाल.
यदि आपका भी जन्म इन तारीख में से किसी भी दिन हुआ है तो संभल जाएं, क्योंकि आपकी कुंडली में मंगल की स्थिति 21 जनवरी यानी आज से सही नहीं चलेगी. ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप खुद के साथ-साथ अपने रिश्तों को संभालें. इस समय प्यार और धैर्य से काम लें, क्योंकि यही आपके रिश्ते को बचा सकता है.
मंगल नीच की राशि कर्क से निकल बुध की राशि मिथुन में करेंगे प्रवेश
दरअसल, आज 21 जनवरी को मंगल ग्रह अपने नीच राशि कर्क से निकलकर बुध की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. ऐसे में इसका नकारात्मक असर खासतौर पर उन लोगों की जिंदगी में पड़ने वाला है, जिनका जन्म ऊपर बताए गए तारीखों में हुआ है. मंगल का ये बदलाव आपकी लव लाइफ और शादीशुदा जिंदगी में तनाव, तूफान ला सकता है. आपके रिश्तों में दूरियां बढ़ सकती हैं. आपके बीच गलतफहमियां इतनी बढ़ सकती हैं कि अलग होने की नौबत आ सकती है. छोटी-मोटी बातें टकराव का कारण बन सकती हैं. ऐसे में आप अलर्ट रहें. कुछ भी ऐसा न करें जिससे बहस, लड़ाई-झगड़े की नौबत आए. ऐसे में आपका भी जन्म इन तिथियों में हुआ है तो ध्यान दें और अपने परिवार के सदस्यों, दोस्तों, लाइफ पार्टनर को बता दें.
First Published :
January 21, 2025, 09:25 IST