Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:January 21, 2025, 09:36 IST
UP Weather Alert: यूपी के कई जिलों में मंगलवार की सुबह घना कोहरा छाया दिखाई दिया. IMD की ओर से बुधवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बिजनौर, संभल, रामपुर, मथुरा, आगरा समेत गौतमबुद्ध नगर ...और पढ़ें
वाराणसी: यूपी के अलग-अलग जिलों में मौसम तेजी बदल रहा है. जहां सुबह कोहरा दिन चढ़ने के साथ धूप और शाम होते ही ठंड अपना तेवर दिखा रही है. मौसम के इस उतार चढ़ाव के बीच फिर यूपी में फिर मौसम करवट लेगा. मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक बुधवार से प्रदेश के कई हिस्सों में काले बादलों की आवाजाही दिखेगी. इस दौरान तेज हवाएं भी चलेंगी और फिर बूंदाबांदी के भी आसार हैं.
IMD की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार बुधवार को पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, अमरोहा, बिजनौर, संभल, रामपुर, मथुरा, आगरा समेत गौतमबुद्ध नगर में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. 23 जनवरी को भी पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी होगी.
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
लखनऊ | 22.4/11.5 | 198 |
आगरा | 24.6/12.9 | 117 |
कानपुर | 22.8/8.0 | 95 |
मेरठ | 24.4/11.0 | 93 |
वाराणसी | 23.2/9.6 | 34 |
(नोट – यह आंकड़ा सोमवार का है)
इन जिलों में छाया घना कोहरा
वहीं, मंगलवार की सुबह यूपी के श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज सहित आस पास के जिलों में कोहरा नजर आया. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सुबह के समय कहीं ज्यादा तो कहीं कम कोहरा दिखा. मौसम विभाग की ओर से इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
तापमान में आएगा उछाल
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की आने वाले कुछ दिनों में यूपी में अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी उसके बाद तापमान में कोई खास बदलाव की उम्मीद नहीं है.
इटावा रहा सबसे ठंडा
यूपी के लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सोमवार को यूपी में सबसे कम तापमान फतेहपुर में रिकॉर्ड किया गया. यहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, कई जिलों में न्यूनतम तापमान में थोड़ा उछाल दर्ज किया गया है.
Location :
Varanasi,Uttar Pradesh
First Published :
January 21, 2025, 09:36 IST
यूपी में लौट रही है कड़ाके की सर्दी, अब तेज हवाओं के साथ होगी झमाझम बारिश