Last Updated:January 21, 2025, 09:28 IST
FMGE Results 2024: एफएमजीई परीक्षा (फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जाम) का रिजल्ट जारी किया जा चुका है. विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने के बाद भारत में प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई पास करना जरूरी है. इसका स्तर कठिन हो...और पढ़ें
हाइलाइट्स
- FMGE दिसंबर 2024 के परिणाम घोषित.
- लगभग 70% छात्र FMGE परीक्षा में हुए फेल.
- रिजल्ट natboard.edu.in पर करें चेक.
नई दिल्ली (FMGE Results 2024). एमबीबीएस करने के इच्छुक लाखों स्टूडेंट्स हर साल विदेश के मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेते हैं. फिर भारत आकर डॉक्टर की प्रैक्टिस करने के लिए एफएमजीई परीक्षा पास करना जरूरी है. एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा 12 जनवरी 2025 को हुई थी. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंस ने एफएमजीई रिजल्ट जारी कर दिया है. इसे ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
एफएमजीई परीक्षा की कठिनाई का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि आवेदन करने वाले कुल स्टूडेंट्स में से करीब 70% इसमें फेल हो गए हैं (FMGE December 2024 Result). 45,552 कैंडिडेट्स ने एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा दी थी. इनमें से सिर्फ 13,149 ही इसमें सफल हुए हैं. एफएमजीई दिसंबर 2024 रिजल्ट में 31,236 कैंडिडेट्स असफल हो गए हैं और 7 उम्मीदवारों के रिजल्ट पर रोक लगा दी गई. 2,320 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी ही नहीं थी.
FMGE December 2024 Result: इस डेट तक मिलेगा स्कोरकार्ड
एफएमजीई रिजल्ट फरवरी 2025 में आने की उम्मीद थी. लेकिन यह रिजल्ट शेड्यूल से काफी पहले आ गया. इस परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार (चाहे पास हुए हों या फेल), 27 जनवरी तक ऑफिशियल वेबसाइट पर स्कोरकार्ड चेक करके उसे डाउनलोड कर सकते हैं. एनबीईएमएस के नोटिफिकेशन में बताया गया है कि एफएमजीई दिसंबर 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के स्कोरकार्ड 27 जनवरी को या उसके बाद वेबसाइट natboard.edu.in से डाउनलोड कर सकते हैं.
How to cheque FMGE December 2024 Result: एफएमजीई रिजल्ट कैसे चेक करें?
एफएमजीई दिसंबर स्कोरकार्ड 2024 के पीडीएफ में उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, विषयवार अंक, कुल अंक, रैंक समेत अन्य डिटेल्स मिलेंगी (FMGE Scorecard). परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पासिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा. इसके बाद ही वो भारत में डॉक्टरी की प्रैक्टिस के लिए एलिजिबल हो पाएंगे. एफएमजीई परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
1- एफएमजीई दिसंबर 2024 रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर विजिट करें.
2- एफएमजीई दिसंबर 2024 स्कोरकार्ड पीडीएफ लिंक पर क्लिक करें.
3- उसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर, जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें.
4- अब एफएमजीई दिसंबर स्कोरकार्ड 2024 का पीडीएफ स्क्रीन पर दिखाई देगा.
5- स्कोरकार्ड डाउनलोड करके उसे सेव कर लें. फ्यूचर रेफरेंस के लिए आप उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.
First Published :
January 21, 2025, 09:28 IST