Last Updated:January 21, 2025, 09:28 IST
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा साउथ गोवा में बेहतर कनेक्टीविटी करने के लिए 58 किमी. लंबी नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, जो एक कोने से दूसरे कोने तक आवागमन आसान करेगा. इससे पर्यटकों को सुविध...और पढ़ें
Goa National High News- गोवा घूमने का प्लान कर रहे लोगों के खुशखबरी है. यहां के बीच में मस्ती करने के लिए ज्यादा छुट्टी लेने की जरूरत नहीं होगी. कम छुट्टी में सारे प्रमुख बीच घूमे जा सकेंगे. इस तरह बॉस भी खुश रहेंगे क्योंकि ज्यादा दिनों के लिए आप आफिस से गायब नहीं रहेंगे और आप कम बजट गोवा में सैर सपाटा हो जाएगा. यानी दोहरा फायदा होने जा रहा है. इस आपको ये हाईवे याद रखने होंगे.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा साउथ गोवा में बेहतर कनेक्टीविटी करने के लिए 58 किमी. लंबी नेशनल हाईवे का निर्माण किया जा रहा है, जो एक कोने से दूसरे कोने तक आवागमन आसान करेगा. इनमें से कुछ तैयार हो चुके हैं, जिनका लोकार्पण आज किया जाएगा. इसके अलावा नए नेशनल हाईवे निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया जाएगा.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री आज वास्को गोवा में आयोजित समारोह में राज्य को कुल 4200 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं का तोहफा देने जा रहा है. इसमें राजय से गुजरने वाले 6 प्रमुख बीच शामिल हैं.
ये होगा फायदा
अभी सीजन और छुट्टियों के दौरान कई जगह जाम लग जाता है. इसकी वजह यह होती है कि बीच के आसपास की सड़कों में भारी संख्या में पयर्टक पहुंचते हैं.इसमें महाराष्ट्र से आने वाले लोग भी शामिल होते हैं. इनके एक साथ कुछ सड़कों पर पहुंचने से जाम लगता है और गोवा घूमने आए लोग एक दिन में ज्यादा कुछ नहीं घूम पाते हैं. लेकिन छह नेशनल हाईवे में सड़कों की लंबाई बढ़ने की वजह से जाम में नहीं फंसना होगा. इस तरह कम समय में ज्यादा घूम पाएंगे, जिससे पैसों की भी बचत होगी. इतना ही नहीं नार्थ और साउथ गोवा दोनों को इन हाईवे से फायदा होगा.
दक्षिण गोवा के ये हैं प्रमुख बीच
अगोंडा बीच, कोल्वा बीच, पालोलेम बीच, बेनौलिम बीच, बोग्मालो बीच, माजोर्डा बीच, बेतुल बीच, बेतालबतिम बीच और कोला बीच हैं. 58 किमी. नेशनल हाईवे बनने के बाद इनमें से कई बीच एक दिन में घूमा जा सकता है.
First Published :
January 21, 2025, 09:28 IST